War 2 Box Office Collection Day 2 (early estimates): बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को थिएटर्स में रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। फिल्म ने शानदार ओपनिंग की और दूसरे दिन भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत रही। इस फिल्म ने दूसरे दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म के कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इसने कितनी कमाई की है?
फिल्म ‘वॉर 2’ का कलेक्शन
Sacnilk.com की मानें तो फिल्म ‘वॉर 2’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन यानी पहले फ्राइडे को 55.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 51.5 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, अब अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने दो दिन में 107.29 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है।
एनटीआर के फैंस निराश
गौरतलब है कि अभी फिल्म ‘वॉर 2’ की कमाई के ये आंकड़े शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है। इसके अलावा अगर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म के रिव्यू में भी लोगों ने फिल्म की सराहना की थी और इसे पॉजिटिव रिव्यू मिला था। हालांकि, फिल्म से एनटीआर के फैंस को थोड़ी निराशा जरूर हुई है।
बॉक्स ऑफिस पर हुआ महाक्लैश
फिल्म में ऋतिक रोशन के आगे एनटीआर उस तरह से नहीं हैं, जिस तरह से फैंस ने उम्मीद की थी। इसके अलावा फिल्म की पहले दिन ही रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से भी टक्कर हुई और बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश हुआ। इसका महाक्लैश का असर दोनों फिल्मों की कमाई पर साफ देखने को मिल रहा है। बावजूद इसके दोनों फिल्मों ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इन दोनों फिल्मों की कमाई कहां जाकर रुकती है?
यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Day 2 Collection: 100 करोड़ी हुई Rajinikanth की फिल्म, दो दिन में ही लूटा बॉक्स ऑफिस