Box Office Report: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ ने सिनेमाघरों में एक साथ दस्तक दी है। दोनों ही मूवी की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों ही मूवीज की कास्ट के खूब चर्चे हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 17 दिन पहले रिलीज हुई अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ अभी भी धमाकेदार कमाई कर रही है। इस मूवी ने तीसरे संडे भी करोड़ों रुपयों का बिजनेस किया है। आइए आपको भी बताते हैं इन तीनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई कर ली है?
यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 ने रक्षाबंधन पर लगाई छलांग, बॉक्स ऑफिस पर रेस में फिस्ड्डी रही Dhadak 2
‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की कॉमेडी मूवी ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपयों की कमाई की है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 32.52% रही। वहीं अजय देवगन की ये मूवी इस साल आई उनकी ‘रेड 2’ से भी पीछे रह गई है। ये मूवी साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। जहां पहले पार्ट में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं, वहीं इसमें अजय के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आ रही हैं।

‘धड़क 2’ ने कितने छापे नोट?
वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ भी साल 2018 में आई रोमांटिक-थ्रिलर मूवी ‘धड़क’ का सीक्वल है। ये मूवी 10वें दिन भी रेंग-रेंगकर चल रही है। इस मूवी ने दूसरे संडे में 1.75 करोड़ की कमाई की है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 31.12% रही। जहां सुबह के शो 12.34%, दोपहर के शो 35.02%, शाम के शो 45.91% और रात के शो 31.20% रहे। इस मूवी में सिद्धांत और तृप्ति के साथ-साथ सौरभ सचदेवा और विपिन शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

‘महावतार नरसिम्हा’ कमाई में निकली आगे
बॉक्स ऑफिस पर जिस मूवी ने तहलका मचाया हुआ है वो कोई और नहीं बल्कि अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ है। इस मूवी को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं। वहीं 17वें दिन मूवी ने 22.75 करोड़ की धांसू कमाई की है। मूवी ने अब तक 168.65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं ये मूवी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। तीन हफ्ते बाद भी मूवी का क्रेज उतना ही दिख रहा है जितना पहले हफ्ते में दिखाई दिया था।

यह भी पढ़ें: Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर फिर दी SOS 2 और Dhadak 2 को पटखनी, देखें लेटेस्ट कलेक्शन