Tuesday, 9 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Coolie Box Office Day 2 Collection: 100 करोड़ी हुई Rajinikanth की फिल्म, दो दिन में ही लूटा बॉक्स ऑफिस

Coolie Box Office Collection Day 2 (early estimates): सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' थिएटर्स में रिलीज हुए आज दूसरा दिन है। फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है और फिल्म कमाल की कमाई कर रही है।

Coolie
Coolie की दूसरे दिन की कमाई। image credit- Social media

Coolie Box Office Collection Day 2 (early estimates): सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को बॉक्स ऑफिस पर आए हुए आज दूसरा ही दिन है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर आते ही कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने सिर्फ दो दिन में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि, फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है?

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’

Sacnilk.com के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन यानी पहले फ्राईडे को 44.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने महज दो दिन में 109.8 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसी के साथ अगर इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो ‘कुली’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’

बता दें कि अभी इस फिल्म की कमाई के ये आंकड़े शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है। गौरतलब है कि फिल्म ‘कुली’ को पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का सामना करना पड़ा। इसका असर फिल्म की कमाई पर भी साफ देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि इन दोनों फिल्मों में कौन-सी फिल्म ज्यादा कमाई करती है?

रजनीकांत के 50 साल पूरे

इसके अलावा अगर रजनीकांत की बात करें तो आज 15 अगस्त को उन्हें सिनेमा की दुनिया में कदम रखे पूरे 50 साल हो गए हैं। रजनीकांत के फैंस के लिए ये बड़ा मौका है। इस खास अवसर पर एक्टर के फैंस ने उन्हें जमकर बधाइयां दी। फिल्म को आज के दिन भी फैंस ने खूब प्यार दिया है और बॉक्स ऑफिस पर एक्टर की फिल्म ने खूब नोट छापे हैं।

यह भी पढ़ें- Mirzapur The Film में दिखेंगे ‘पंचायत’ के सचिव जी, रवि किशन भी देंगे साथ?

First published on: Aug 15, 2025 10:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.