साल 2025 के अभी महज 3 महीने पूरे हुए हैं और चौथे महीने की शुरुआत हुई है। मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने इस साल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। सलमान खान फिल्म सिकंदर हाल ही में ईद पर रिलीज हुई है और यह फिल्म भी कुछ खास नहीं कर रही है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि सलमान खान की सिकंदर ने कम कलेक्शन के बावजूद 10 फिल्मों को कमाई के मामले पछाड़ दिया है। साल 2025 में रिलीज हुईं फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो 10 फिल्में ऐसी हैं, जिनसे ज्यादा भाईजान की फिल्म कमा चुकी है।
यह भी पढ़ें: 2025 में टीवी पर कमबैक करेंगे ये 5 स्टार्स? 1 की वापसी पर लगी मुहर
सिकंदर ने अबतक कमाए
सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी और फिल्म ने धीमी शुरुआत की है। मगर इसके बावजूद फिल्म ने इंडिया में अबतक 94 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और वर्ल्डवाइड तो फिल्म 150 करोड़ का आकंड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म 110 करोड़ इंडिया में कमा लेगी।
यह 10 फिल्में छोड़ी पीछे
फतेह- 12.50 करोड़
इमरजेंसी -14 करोड़
आजाद- 6.50 करोड़
स्काई फोर्स- 109 करोड़
देवा- 32 करोड़
लवयापा- 8.25 करोड़
मेरे हसबैंड की बीवी-7.50 करोड़
क्रैजी- 12 करोड़
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 4 करोड़
द डिप्लोमैट- 38 करोड़ (कमा सकती है)
छावा निकली सबसे आगे
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो अब तक सिर्फ और सिर्फ विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने अभी तक इस साल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। छावा का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन अब तक 708.74 करोड़ रुपए है, जो सबसे ज्यादा है। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अब तक लोगों की पसंदीदा बनी हुई है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना विलेन के रोल में नजर आए हैं और उनके रोल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा केस में बड़ा ट्विस्ट, प्रोड्यूसर का चौंकाने वाला दावा! कहा- मोनालिसा लाइमलाइट में…