Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Box Office Report: ‘भूल भुलैया 3’-‘सिंघम अगेन’ में जंग जारी, ‘कंगुवा’-‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने दिखाए अपने रंग

Box Office Report: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के बीच कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। वहीं हाल ही में रिलीज हुई  फिल्में 'कंगुवा' और 'द साबरमती रिपोर्ट' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ ही दिनों में ठप्प होते हुए दिख रहा है।

Box Office Report
Box Office Report

Box Office Report: ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 21 दिन हो गए हैं। दोनों ही फिल्मों के बीच जंग जारी है। ‘भूल भुलैया 3’-‘सिंघम अगेन’ एक-दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर पटकती हुई नजर आ रही हैं। कभी कार्तिक की फिल्म कमाई के मामले में पीछे रह जाती है। तो कभी रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म कमाई के मुकाबले में फुस्स होती हुई दिखाई देती है। हाल ही में थिएटर पर ‘कंगुवा’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों को रिलीज हुए अभी 10 दिन भी नहीं बीते हैं। दोनों की फिल्मों का कमाई के मामले में बंटाधार हो गया है। आइए देखते हैं इन चारों फिल्मों के कमाई के आंकड़े।

‘भूल भुलैया 3’-‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

‘भूल भुलैया 3’-‘सिंघम अगेन’ के बीच बॉक्स ऑफिस में जंग जारी है। ‘सिंघम अगेन’ की 43.5 करोड़ रुपये की तगड़ी ओपनिंग के बाद 21वें दिन कमाई काफी धीमी हो गई है। सैक्निल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ने 21वें दिन 1.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 236.15 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं अगर बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की तो  35.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने के बाद इस फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखा गया है। सैक्निल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘भूल भुलैया 3’ ने 21वें दिन 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 239.65 करोड़ रुपये हो गया है।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी की बात करें तो ये बेहद ही दमदार है। अक्सर देखा जाता है कि रियल लाईफ घटना पर आधारित फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, अब सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी की फिल्म ने 7वें दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 11.45 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18 PROMO: करणवीर के रिश्तों को घरवालों ने ठुकराया, विवियन-शिल्पा को लेकर खड़े किए गए सवाल

‘कंगुवा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म कंगुवा को उम्मीद के मुताबिक कम ही रिव्यू मिल रहे हैं। सुर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को 300-350 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म के रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म कंगुवा ने रिलीज के आठवें दिन 2 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म की कमाई बाकी दिनों के मुकाबले गिरती ही दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘भूल भुलैया 3′,’कंगुवा’, ‘सिंघम अगेन’और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में किसने किसको दी मात?

First published on: Nov 22, 2024 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.