Box Office Report: ‘भूल भुलैया 3′,’कंगुआ’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सभी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है। चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है।‘भूल भुलैया 3′,और ‘सिंघम अगेन’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए बीस दिन हो गए हैं। वहीं, ‘कंगुआ’फिल्म 14 नवंबर को और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। चारों ही फिल्में अपनी धाक बॉक्स ऑफिस पर जमा कर रखीं हैं। आइये देखते हैं कि बुधवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
‘भूल भुलैया 3’
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बुधवार को 2.25 करोड़ की कमाई की है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रखा है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 35.5 करोड़ की तगड़ी कमाई की थी। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी भूल भुलैया 3 ने बीस दिनों में 237.75 करोड़ की कमाई की है। बीस दिनों के बाद फिल्म की अभी भी कमाई जारी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ती डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आ रही हैं।
‘सिंघम अगेन’
अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के बीसवें दिन यानी बुधवार को 1.65 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है।‘सिंघम अगेन’ को भी दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था। रिलीज के बाद ये फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से कमाई के मामले में आगे चल रही थी। लेकिन फिल्म रिलीज के एक हफ्ते बाद दोनों ही फिल्मों में उलटफेर हो गई है।‘सिंघम अगेन’ से ‘भूल भुलैया 3’ कमाई के मामले में आगे चल रही है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म रिलीज के बीस दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है।
‘कंगुवा’
सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को 300-350 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। बड़े बजट में बनी फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिव्यू मिल रहे हैं। इस फिल्म को शिवा के डायरेक्शन में बनाया गया है। फिल्म कंगुवा को रिलीज हुए सात दिन हो गए हैं। फिल्म ने अब तक टोटल 62.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। रिलीज के सातवें दिन कंगुवा ने 2.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। दिन पर दिन इस फिल्म का कलेक्शन गिरता ही जा रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि ये फिल्म अपने बजट को भी नहीं निकाल पाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘दो मिसफिट लोग..’ Virat Kohli के नए पोस्ट से डरे Anushka के फैंस, बोले – मिनी हार्ट अटैक
‘द साबरमती रिपोर्ट’
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 22 साल पहले फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने पत्रकार की भूमिका अदा की है। इस फिल्म को लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इस फिल्म का फैंस के बीच ज्यादा बज देखने को नहीं मिला है। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने रिलीज के छठे दिन सिर्फ 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की है। छै दिनों में इस फिल्म ने टोटल 10.25 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: AR Rahman के तुरंत बाद टीम मेंबर मोहिनी डे ने पति को दिया तलाक, इंटरनेट पर उठ रहे सवाल