Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन यह अब तक उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है। दूसरी ओर, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ को रिलीज हुए नौ दिन हो गए हैं और यह अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। ऐसे में दर्शकों की नजरें इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर टिकी हैं। आइए जानते हैं कैसी रही दोनों फिल्मों की कमाई…
‘देवा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-2
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ ने रिलीज के दूसरे दिन 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। इसी के साथ फिल्म की दोनों दिनों की कमाई देखें तो टोटल 11.75 करोड़ रुपए हो गई है। रोशन एंड्रियूज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बजट निकालने के लिए अपनी रफ्तार थोड़ी और तेज करनी होगी।
‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-9
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म पहाड़िया की फिल्म‘स्काई फोर्स’को रिलीज हुए नौ दिन हो गए हैं। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार नौवें दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की टोटल कमाई 94.45 करोड़ रुपये गई है। अब ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा दूर नहीं है।
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan को देखने पहुंचे लोगों में मची भगदड़, दर्जनों लोग घायल
आने वाले दिनों में कमाई की उम्मीद
‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ की कमाई की, जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 22 करोड़ हो गया। तीसरे दिन 28 करोड़, चौथे दिन 7 करोड़, पांचवें दिन 5.75 करोड़, छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 5.5 करोड़ और आठवें दिन 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया।‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को और ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज हुई। दोनों फिल्मों की टक्कर का असर कमाई पर दिख रहा है। लेकिन संडे का कलेक्शन तय करेगा कि बॉक्स ऑफिस पर आगे किसका दबदबा रहेगा।
यह भी पढ़ें: ‘भिखारी’ में कैसे बदल गया ये मशहूर एक्टर? वायरल वीडियो में देखें सच