Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। पहले दिन इसने डबल डिजिट में कमाई करते हुए ओपनिंग ली थी लेकिन दूसरे ही दिन इसे बड़ा झटका लगा है। पहले दिन के मुकाबले शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है। दूसरी ओर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स और हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स भी लाइन में हैं। दोनों ही फिल्मों ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन किया है? यहां देखें रिपोर्ट…
बागी 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की फिल्म बागी 4 को पहले दिन क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। फैंस भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि पहले दिन के मुताबिक, बागी 4 के कलेक्शन में दूसरे दिन गिरावट आई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने खबर लिखे जाने तक 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
पहले दिन डबल डिजिट में की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बागी 4 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। पहले दिन के मुताबिक आज दूसरे दिन का कलेक्शन काफी पीछे है। इसी के साथ बागी 4 का टोटल कलेक्शन 21 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें: BO Report: द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने कर दिया Baaghi 4 का खेला! द बंगाल फाइल्स का बुरा हाल
द कॉन्ज्यूरिंग और द बंगाल फाइल्स
दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स है, जिसे पहले दिन बहुत ही निराशाजनक रिस्पॉन्स मिला था। दूसरे भी दिन इसके कलेक्शन में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने आज शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए थे। इसी के साथ द बंगाल फाइल्स का टोटल कलेक्शन 4 करोड़ रुपये हुआ है।
दूसरी ओर ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 को जबरदस्त टक्कर दे रही है। फिल्म ने शनिवार को 17.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि पहले दिन इसने 17.5 करोड़ कमाए थे। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 35 करोड़ रुपये हो गया है, जो बागी 4 से काफी ज्यादा है।