Box Office Collection: शुक्रवार का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए हमेशा से सबसे खास रहता है। इस दिन कई सारी फिल्में रिलीज होती हैं। आज 19 सितंबर को सिनेमाघरों में एक साथ तीन फिल्मों ने दस्तक दी है। इसमें एक फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर बेस्ड है। दूसरी ओर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 और अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची भी आज रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कि तीनों में से किस फिल्म ने पहले दिन अपना दबदबा कायम किया है?
जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन
अक्षय कुमार और अरशद वासरी की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे। आज 19 सितंबर को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली है। देर रात तक कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: OTT से थिएटर तक एंटरटेनमेंट की हुई बारिश, इन फिल्मों-सीरीज से वीकेंड को बनाएं मजेदार
निशानची का कलेक्शन
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म निशानची पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई थी। आज 19 सितंबर को ये फिल्म थिएटर में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जितना हाइप था, उतना असर सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिला है। नतीजा ये हुआ है कि पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने खबर लिखे जाने तक कुल 25 लाख रुपये का कारोबार किया है।
अजेय का भी बुरा हाल
रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विवादों में फंसी इस फिल्म का पहला दिन कमाई के हिसाब से काफी खराब गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजेय ने खबर लिखे जाने तक कुल 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि ये फिल्म शांतनु गुप्ता की बुक ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से इंस्पायर है।