Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर पूरे देशभर में क्रेज बना हुआ है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू है और फैंस लगातार इसकी टिकटें बुक कर रहे हैं. इस मामले में फिल्म ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी टिकिट बिक्री से करोड़ों कमा लिए है. sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 के लिए अभी तक हिंदी 2डी फॉर्मेट में 105966 टिकिटों की बिक्री हो चुकी है. सनी देओल की फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी यानी अभी 2 दिन बाकी है. ऐसे में ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.
रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रही ‘बॉर्डर 2’
बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग के मामले में शानदार कमाई करती नजर आ रही हैं. sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो बिना ब्लॉक सीटों के प्री टिकट सेल में अब तक 3.34 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अगर ब्लॉक सीटें जोड़े, तो इसकी एडवांस बुकिंग से 6.63 करोड़ की कमाई हो चुकी है. इस तरह फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में सनी देओल की पिछली फिल्म जाट के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. जाट ने एडवांस बुकिंग में 2.4 करोड़ कमाए थे.
‘बॉर्डर 2’ ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘बॉर्डर 2’ पहले ही अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’, अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ जैसी बड़ी फिल्मों के एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ चुकी है. वहीं बात करें धुरंधर की तो इसने पहले दिन एडवांस बुकिंग में सिर्फ 1 करोड़ रुपये कमाए थे और गदर 2 ने 2.2 करोड़ रुपये कमाए थे. ऐसे में बॉर्डर 2 की आंधी में इन दोनों फिल्मों की कुल एडवांस बुकिंग की कमाई का रिकॉर्ड टूटता नजर आ रहा है.
फिल्म के बारे में
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ मोना सिंह, आन्या सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. बॉर्डर को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था और ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जो उस साल की ब्लॉकबस्टर में से एक थी.