Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम अक्सर विवादों में घिरा रहता है. राज कुंद्रा पिछले कुछ सालों से लगातार गलत कारणों से लाइमलाइट में बने हुए हैं. अब शिल्पा भी पति की राह पर चलती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने इस बॉलीवुड कपल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इस केस में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से लगातार पूछताछ की जा रही है. अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस केस में एक खास निर्देश भी दिया है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम Sara Khan ने की दूसरी शादी, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग कोर्ट मैरिज कर शेयर की तस्वीरें
60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा को झटका
दरअसल, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ी एफआईआर पर उनके खिलाफ जारी एलओसी को रद्द करने के लिए हाल ही में हाईकोर्ट का रास्ता चुना था. अब उसी मामले में हाई कोर्ट ने निर्देश जारी किया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति को कह दिया है कि लॉस एंजिल्स या कहीं भी विदेश में यात्रा के लिए जाना है तो उन्हें पहले 60 करोड़ रुपये जमा करने होंगे. आपको बता दें, मंगलवार को शिल्पा शेट्टी से आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने करीब 4 घंटे तक उनके घर पर ही पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक्ट्रेस ने पुलिस को अपनी विज्ञापन कंपनी के बैंक खाते में हुए कथित लेनदेन के बारे में डिटेल्स भी दी हैं.
यह भी पढ़ें: ‘इतनी तमीज नहीं…’, Kanika Mann की एक तस्वीर बनी मुसीबत, हरकत देख भड़के लोग
क्या है मामला?
शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को कई डाक्यूमेंट्स सौंपे, जिनकी जांच चल रही है. आपको बता दें, शिल्पा और राज पर आरोप लगाने वाले बिजनेसमैन दीपक कोठारी का दावा है कि एक्ट्रेस ने अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए 75 करोड़ रुपये का लोन लिया था. हालांकि, उन्होंने बिजनेस की जगह इन पैसों को पर्सनल खर्चों में उड़ा दिया. इसके बाद उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर की पोजीशन से इस्तीफा भी दे दिया. जब एक्ट्रेस से पैसे मांगे गए तो उन्होंने जवाब नहीं दिया, तो दीपक कोठारी को लीगल एक्शन लेना पड़ा.
विदेश जाने से पहले जमा करने होंगे 60 करोड़
अब बॉम्बे हाई कोर्ट से भी शिल्पा शेट्टी को झटका लग गया है. उन्हें अब साफ-साफ यही कहा गया है कि विदेश यात्रा पर जाना है तो पहले उन दोनों को 60 करोड़ रुपये चुकाने होंगे. इस निर्देश के बाद शिल्पा और राज कुंद्रा के इरादों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है.इस निर्देश के बाद ये दोनों क्या करते हैं? ये देखना होगा.