Bollywood Highest Paid Actress 2025: साल 2025 में सिनेमाघरों में कई मूवीज ने तहलका मचा दिया है. बॉलीवुड ही नहीं, साउथ की फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है. हालांकि आज हम आपको फिल्मों के कलेक्शन के बारे में नहीं, बल्कि उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस साल तगड़ी फीस वसूली है. क्या आप जानते हैं कि साल 2025 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस कौन रही है? इस खबर में हम आपको न सिर्फ उस एक्ट्रेस, बल्कि उस फिल्म के बारे में भी बताएंगे, जिसके लिए एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा फीस ली है. ये एक्ट्रेस लोगों के बीच काफी चर्चाओं में रहती है. आइए जानते हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली 5 एक्ट्रेस…
प्रियंका चोपड़ा
साल 2025 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा पहले नंबर पर है. वो एक फिल्म के लिए लगभग 30 से 35 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका ने ‘वाराणसी’ फिल्म के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इसके साथ ही वो इस साल सबसे ज्यादा फील लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं.
आलिया भट्ट
इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. बता दें कि अपनी एक्टिंग के दम पर वह कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं. उनकी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में ब्रह्मास्त्र पार्ट 1, गंगूबाई काठियावाड़ी, गली बॉय और राजी भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने इस साल एक फिल्म के लिए करीब 25 से 30 करोड़ रुपये फीस ली है.
दीपिका पादुकोण
कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी दीपिका पादुकोण भी साल 2025 में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं. बता दें कि दीपिका हर फिल्म के लिए करीब 20 से 30 करोड़ रुपये की मोटी फीस लेती हैं.
कंगना रनौत
कंगना रनौत भी साल 2025 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शामिल रही हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेबाक राय और दमदार किरदारों के चलते चर्चाओं में रहती हैं. इस साल उन्होंने हर फिल्म के लिए लगभग 15 से 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
करीना कपूर
करीना कपूर भी साल 2025 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में रही हैं. बता दें कि वह अपनी हर एक फिल्म के लिए करीब 10 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.