Sajid Khan: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। साजिद खान कई फिल्म शानदार फिल्में बना चुके हैं, लेकिन साल 2018 में उन पर मीटू का आरोप लगा था। इन आरोपों की वजह से वो लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से भी दूर हो गए हैं। बिग बॉस 16 में भी साजिद खान की एंट्री पर भी काफी विवाद हुआ था। अब इतने समय बाद उन्होंने मीटू के आरोपों से उनकी लाइफ पर काफी असर पड़ा था। साजिद ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में अविनाश ने मारी बाजी, जानें किसपर मंजराया खतरा
6 बार आया सुसाइड का ख्याल
साजिद खान (Sajid Khan) ने हाल ही में अपने पास्ट को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत की। इस दौरान डायरेक्टर ने कहा, ‘मैं 6 साल पहले अपनी लाइफ खत्म करना चाहता था। मुझे सबसे ज्यादा इस बात का दर्द था कि मेरे पास काम नहीं था। मुझे IFTDA से क्लियरेंस मिल गया था,लेकिन उसके बाद भी काम नहीं मिला। मैं बेरोजगार था और खुद को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा था। उस मुश्किल वक्त में मैंने अपना घर बेच दिया था और किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया था। मगर मेरे पास किराए देने के भी पैसे नहीं। ‘
पिता की मौत के बाद कर्ज में था परिवार
साजिद खान और उनकी बहन फराह खान ने गरीबी से लड़कर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम बनाया है। ऐसे में पुराने दिनों को याद करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि वो 14 साल की उम्र से काम कर रहे थे, क्योंकि उनके पिता का इंतकाल हो गया था। उस समय वो लोग कर्ज में थे। साल 2024 में उनकी मां का निधन हो गया है, ऐसे में वो उनको याद करते हुए बोले, ‘काश आज मेरी मां जिंदा होती तो वो मुझे इतनी मेहनत करते देखकर खुश होती। बेटा होने के नाते मैं उनका केयरटेकर बना, हमारी जिंदगी बहुत मुश्किलों से गुजरी है।’
गलतियों पर बोले साजिद खान
इसके साथ ही साजिद खान ने आगे कहा कि वो जब अपने पुराने इंटरव्यू देखते हैं, तो उनको गुस्सा आता है। अपने करियर के पीक समय पर मैंने काफी गलतियां की हैं, अब मन करता है कि काश में उस समय खुद के बोलने से रोक पाता। मुझे उन सभी लोगों से माफी भी मांगनी है, जिनसे मैंने बद्तमीजी की। काम न होना आपकी लाइफ को बर्बाद कर सकता है और अब मैं सिर्फ जिंदा रहने के लिए काम करना चाहता हूं। मगर मीटू के आरोपों की वजह से लोग मेरा फेस भी नहीं देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान के इस बेटे को थी शराब की लत! मौत से एक दिन पहले हुई थी मुलाकात