Tuesday, 28 January, 2025

---विज्ञापन---

इंटीमेट सीन करना इन स्टार्स के लिए नहीं था आसान, कोई मेकअप रूम में तो किसी ने वॉशरूम में ली चैन की सांस

Bollywood Celebrities Intimate Scenes: फिल्में हों या वेब सीरीज इंटीमेट सीन और किसिंग सीन होना आम बात हो गई है, आज हम ऐसे कुछ सेलिब्रिटीज के नाम बताने जा रहे हैं जो इंटीमेट सीन देते हुए इतने नर्वस हो गए कि किसी को मेकअप रूम में भागना पड़ा तो किसी को बाथरूम में...

Bollywood Celebrities Intimate Scenes

Bollywood Celebrities Intimate Scenes: बहुत कम ऐसी फिल्में और वेब सीरीज होती हैं जिनमें इंटीमेट सीन न हो। हालांकि पहले भी फिल्मों में इंटीमेट सीन फिल्माए जाते थे, लेकिन दो फूलों के बीच में या फिर पेड़ के पीछे जाकर। लेकिन अब तो स्क्रिप्ट की डिमांड पर किसिंग सीन से लेकर इंटीमेट सीन तक की फिल्मों और वेब सीरीज में भरमार होती है। कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनके इंटीमेट सीन करते हुए पसीने छूट गए गए हैं। इस लिस्ट में कई सारे नाम शामिल हैं। आइए आज हम उन स्टार्स के बारे में जानते हैं जिन्हें इंटीमेट सीन करते हुए असहजता हुई कोई इससे बचने के लिए वॉशरूम में भागा तो किसी ने मेकअप रूम में जाकर अपना चेहरा छुपाया।

शालिनी पांडे

आमिर खान के लाडले जुनैद खान की हालिया रिलीज फिल्म महाराज जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इसमें शालिनी पांडे ने किशोरी का किरदार निभाया था जिसने महाराज बने जयदीप अहलावत संग इंटीमेट सीन किया। इस सीन को करने में शालिनी को बहुत दिक्कत हुई थी। खुद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया की इंटीमेट सीन करने के बाद वो बहुत घबरा गई थीं और और अकेला रहना चाहती थीं।

बॉबी देओल

आश्रम 3 में बॉबी देओल ने ईशा गुप्ता के साथ इंटीमेट सीन दिया था। खुद बॉबी ने इस बात का खुलासा किया कि सोनिया बन कर आई ईशा का जब सीन आया तो पहले वो बहुत घबरा गए थे। उन्हें लग रहा था कि वो इसे नहीं कर पाएंगे, और डर के मारे उनके हाथ कांप रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने सिचुएशन संभाल ली और अच्छे से सीन को किया।

जैकी श्रॉफ

दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने फिल्म ‘द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11′ में इंटीमेट सीन करना था। खुद एक्टर ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें इंटीमेट सीन करते हुए बहुत शर्मिंदगी हुई। वो बहुत घबरा गए थे, और सीन को करने में काफी दिक्कत हुई।

डिंपल कपाड़िया

फिल्म ‘प्रेम धरम’ के सेट पर डिंपल कपाड़िया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल फिल्म में विनोद खन्ना और उनके बीच एक किसिंग सीन फिल्माया जाना था। ये शूटिंग रात के समय होनी थी, तो कम रोशनी में जैसे ही निर्देशक ने एक्शन बोला तो विनोद उन्हें किस करने लगे और उन्हें हग करने लगे। कई बार कट बोलने पर भी विनोद नहीं हटे तो डिंपल ने अपने आपको उनसे छुड़ाया और भागकर मेकअप रूम में बैठ गई।

सुष्मिता सेन

फिल्म ‘चिंगारी’ में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के बीच एक इंटीमेट सीन होना था। इस सीन को करते हुए एक्ट्रेस इतना नर्वस हो गई थीं कि वो लाख कोशिश के बाद कर नहीं पा रही थीं। डर के मारे एक्ट्रेस बाथरूम में जाकर बैठ गईं।

मल्लिका शेरावत

हालांकि मल्लिका शेरावत को इंटिमेट सीन देने के लिए ही जाना जाता है। लेकिन फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में उन्हें ओम पुरी संग इंटीमेट होना था। ऐसे में वो बिल्कुल भी कंफर्टेबल फील नहीं कर रही थी। हालांकि एक्ट्रेस ने सीन तो किया लेकिन बहुत डरते हुए।

रणबीर कपूर

कपूर खानदान के बेटे रणबीर कपूर भी इस लिस्ट में आते हैं जिन्हें फिल्म  ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (Ae Dil Hai Mushkil) में ऐश्वर्या राय संग किसिंग सीन देना था। इस सीन को करते हुए वो इतना डरे हुए थे कि ऐश के गालों को भी छू नहीं पा रहे थे। इस बात का जिक्र खुद एक्टर ने कपिल शर्मा के शो में किया था।

यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor- Malaika Arora के ब्रेकअप की खबरों को मिली फिर हवा

First published on: Jul 27, 2024 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.