Akshaye Khanna Relationship: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में आई फिल्म धुरंधर से हर कोई उनका दीवाना हो गया है. हर जगह सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही है. रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ से अक्षय ने बड़े पर्दे पर एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है. धुरंधर में रहमान डकैत के किरदार ने उन्हें देश का पसंदीदा स्टार बना दिया है. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही हैं. ऐसे में आज हम आपको अक्षय खन्ना की पर्सनल लाइफ से जुड़ा कुछ दिलचस्प बताने जा रहे हैं. अक्षय खन्ना 50 की उम्र में भी सिंगल हैं, हालांकि उनका नाम इंडस्ट्री की कई अदाकाराओं के साथ जुड़ चुका है. चलिए उन सब के बारे में जानते हैं.
रिया सेन
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रिया सेन संग अक्षय खन्ना ने रोमांटिक फिल्म की, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें खूब उड़ी थीं. लेकिन बाद में ऐसा कुछ सामने नहीं आया. दोनों का रिश्ता एक समय के बाद खत्म हो गया.
उर्वशी शर्मा
साल 2007 में आई फिल्म ‘नकाब’ में उर्वशी शर्मा और अक्षय खन्ना की शानदार जोड़ी देखने को मिली थी. इसके बाद दोनों के प्यार के चर्चे होने लगे थे. लेकिन बाद ये सिर्फ एक ‘अफवाह’ के तौर पर सामने आया है.
तारा शर्मा
अक्षय खन्ना और एक्ट्रेस तारा शर्मा के बारे में अफवाह थी कि उन्होंने लगभग दो साल तक डेट किया. इसपर कॉफी विद करण में अक्षय ने रिएक्ट भी किया था. लेकिन बाद में ऐसा कुछ सामने नहीं आया और दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहे.

श्रिया सरन
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी हुस्न का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन ने ‘गली गली में चोर है’ फिल्म में अक्षय खन्ना संग काम किया था. इसके बाद दोनों के प्यार के चर्चे भी खूब हुए थे. लेकिन ये बस एक अफवाह थी.
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना का बेहद करीबी रिश्ता रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों एक समय रिलेशनशिप में थे और दोनों की शादी भी होने वाली थी. लेकिन करियर के लिए करिश्मा की मां ने इस रिश्ते को मना कर दिया था.