De De Pyaar De 2 Box Office Day 1: अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2′ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. शुक्रवार यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में मिक्स रिव्यू मिले हैं. फिल्म 2019 में आई सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की सीक्वल है. आई में फैंस इस फिल्म को देखने तो गए, लेकिन पिछली फिल्म के मुकाबले इस क्रेज उतना देखने को नहीं मिला है. चलिए फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में जानते हैं.
‘दे दे प्यार दे 2’ फिल्म के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक अजय देवगन की इस फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 10 करोड़ पार का है. फिल्म को सोलो बॉलीवुड रिलीज का फायदा मिल रहा है. आगे आने वाले दिनों में भी फिल्मों अच्छी कमाई कर सकती हैं. क्योंकि आसपास कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.
वहीं फिल्म के पहले पार्ट दे दे प्यार दे की बात करें तो पहले दिन अजय देवगन की इस फिल्म ने 10.41 करोड़ की ओपनिंग 2019 में की थी. फिम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी हुई थी. अब सजे में देखना होगा कि दे दे प्यार दे 2 आने वाले दिनों में कितनी कमाई करेगी. उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड्स पर अच्छी कमाई कर सकती है.
फिल्म के बारे में
अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन, रकुल प्रीत के अलावा माधवन भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी एक एच गैप रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें माधवन ने रकुल प्रीत के पिता का रोल निभाया है. वहीं रकुल और अजय देवगन के बीच लव स्टोरी दिखाई गई है.