Cocktail 2 Starcast: बॉलीवुड फिल्मों में कुछ मूवीज ऐसी है, जिनके सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस लिस्ट में साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘कॉकटेल’ का नाम भी शुमार है। सैफ अली खान, डायना पेंटी और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था और अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। जी हां, मेकर्स ‘कॉकटेल 2’ को बनाने जा रहे हैं, जिसमें नई स्टारकास्ट देखने को मिलेगी।
‘कॉकटेल 2’ की नई स्टार कास्ट (Cocktail 2 Starcast)
सैफ अली खान, डायना पेंटी और दीपिका पादुकोण ‘कॉकटेल 2’ का हिस्सा नहीं है, जबकि निर्माता दिनेश विजान इस बार नई स्टारकास्ट के साथ फिल्म बना रहे हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कॉकटेल 2’ के लिए मेकर्स ने शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी को कास्ट कर लिया है। इस लव ट्रायएंगल स्टोरी में शाहिद और कृति लीड रोल में नजर आने वाले हैं, इससे पहले भी यह जोड़ी स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आ चुकी है।
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ी फिल्म से पीछे रह गई Pushpa 2, कमाई नहीं तो क्या है वजह?
शाहिद संग दोबारा दिखेंगी कृति
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन ‘कॉकटेल 2’ में दूसरी बार स्क्रीन पर रोमांस करते दिखाई देंगे। इससे पहले यह जोड़ी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में साथ नजर आ चुकी हैं और फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। कॉमेडी रोमांस फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की सक्सेस के बाद अब इस जोड़ी को दिनेश विजान और लव रंजन ने एक बार फिर रोम-कॉम फिल्म में कास्ट कर लिया है।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
बताया जा रहा है कि ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी। फिलहाल मेकर्स फिल्म की कास्टिंग में जुटे हैं और इस फिल्म को होमी अदजानिया डायरेक्ट करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक ‘कॉकटेल 2’ को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं कि इस फिल्म के लिए ‘पुष्पा 2’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। अब देखना होगा कि शाहिद-कृति के साथ क्या रश्मिका भी इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar ने फैंस को दी खुशखबरी, 4 साल बाद TV पर करेंगी वापसी