Govinda Throwback Interview: हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 और स्वर्ग जैसी सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को देने वाले मशहूर एक्टर गोविंदा बॉलीवुड के शानदार स्टार्स में से हैं। गोविंदा उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपने बल पर इंडस्ट्री में स्टारडम हासिल किया है। अमिताभ बच्चन, सलमान खान,संजय दत्त जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुके गोविंदा एक समय पर इंडस्ट्री पर राज किया करते थे। एक दिन में वो 5 फिल्मों की शूटिंग करते थे, लेकिन एक्टर ने एक बार इंटरव्यू में बॉलीवुड के काले राज से पर्दा उठाया था। गोविंदा ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर भी काफी शॉकिंग खुलासा किया था, जिसके बारे में शायद ही लोग जानते हैं।
गोविंदा ने उठाया इंडस्ट्री का नकाब
गोविंदा अब लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और उनके फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गोविंदा ने एक बार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री के काले सच से नकाब उठाया था। एक्टर ने बताया कि वो भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं, साल 2000 के बाद उनको काम मिलना बंद हो गया था।
बिग बी के स्ट्रगल पर बड़ा खुलासा (Govinda Throwback Interview)
इस दौरान गोविंदा ने अपने साथ होने वाले भेदभाव के बाद अमिताभ बच्चन के स्ट्रगल के दिनों को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया। गोविंदा ने रिवील करते हुए बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी इंडस्ट्री में संघर्ष करते देखा है और जब वो स्टेज पर आए तो इंडस्ट्री के लोग वहां से चले गए।
किसको सपोर्ट करने की मिली सजा
गोविंदा के लिए 2000 के बाद इंडस्ट्री में काफी मुश्किल होने लगी थी, इस वजह से वो टीवी शोज में जज बन गए। ऐसे में एक्टर ने इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ बच्चन को सपोर्ट करने की सजा मुझे मिली तो पता नहीं। क्योंकि उन लोगों ने उन्हें एक समय बाद उन्हें तो फ्री कर दिया था, लेकिन मुझे उनके बदले पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी को अभी तक माफ नहीं कर पाए लव-कुश! पिता शत्रुघ्न बोले-मेरा भी रिएक्शन यही होता…