---विज्ञापन---

Bobby Deol: ‘कोई हेल्प नहीं करता…’, ‘बाबा निराला’ ने सुनाई अपने स्ट्रगल की दास्तान!

Bobby Deol: आश्रम सीरीज के बाबा निराला यानि एक्टर बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान बॉबी ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने कई बार लोगों को फोन करके काम मांगा है। बॉबी ने कहा कि कितना भी कठिन समय मेरे सामने आया पर मैंने हार नहीं मानी।

Bobby Deol during an interview, talking about his struggles and career comeback in Bollywood.
बॉबी देओल

Bobby Deol: हाल ही में बॉबी देओल की बहुप्रतीक्षित सीरीज एक बदनाम ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ रिलीज हुई है। लोगों को इसमें इसके हर पार्ट में ‘बॉबी देओल’ की एक्टिंग जबरदस्त लगी है। उन्होंने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों की चर्चा की है। बॉबी ने साल 1995 में अपने करियर की शुरुआत बरसात फिल्म से की थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म से बॉबी के करियर को बड़ा उछाल मिला और अगले ही साल उन्होंने तान्या आहूजा से शादी कर ली। इसके बाद उनको और भी कई फिल्म हमराज आदि में काम मिला। वहीं, बीते कुछ सालों में बॉबी किसी नई फिल्म में नजर नहीं आए थे।

जब इंडस्ट्री में नए चेहरे आए तो बॉबी ने खुद को इंडस्ट्री से बाहर पाया। उन्होंने मीडिया हाउस को इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उन्होंने शुरुआत की तब सब कुछ अलग था, क्योंकि उस समय सभी मुझे काम ऑफर करते थे। फिर इंडस्ट्री में अभिनेताओं की संख्या बढ़ गई और मुझे काम मिलना कम हो गया।

बिना पसंद का भी काम किया

बॉबी ने कहा कि कभी-कभी उन्हें ऐसे रोल भी निभाने पड़े, जो उनको बिल्कुल पसंद नहीं थे। इस कारण ये था कि वे काम से बाहर नहीं होना चाहते थे। कई बार मैंने काम के लिए फिल्म निर्माता और निर्देशकों के दरवाजे खटखटाए। बॉबी ने कहा कि मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा, क्योंकि मुझे काम की जरूरत थी।

इस सीरीज से की थी वापसी

कई उतार-चढ़ाव के बाद बॉबी ने नेटफ्लिक्स सीरीज क्लॉस ऑफ 83 से वापसी की। इसमें देओल को पुलिस अधिकारी विजय सिंह की भूमिका में देखा गया। इसके बाद उनको एमएस प्लेयर ओरिजिनल आश्रम में बाबा निराला के रोल में देखा गया। इसके साथ ही एनिमल में रणबीर कपूर के साथ अबरार के रूप में भी बॉबी नजर आए थे।

कोई नहीं करता हेल्प!

बॉबी ने कहा कि कोशिश न करके आप कुछ नहीं पा सकते हैं। कड़ी मेहनत से आप अपने लक्ष्य के करीब पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप स्ट्रगल करते हैं तो ‘आपको अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होती है, कोई मदद करने नहीं आता है।’ उनकी अगली फिल्म, हरि हर वीरा मल्लू, 2025 में रिलीज होने वाली है, जिसमें वे अत्याचारी मुगल राजा औरंगजेब की भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार पवन सिंह का ऐलान, लोकसभा के बाद अब विधानसभा में ठोकेंगे ताल!

 

First published on: Mar 05, 2025 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.