Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

सिनेमा का ऐसा डायरेक्टर, जिन्हें पैसे दोगुना करने का वरदान, सारी फिल्मों की कमाई डबल

Blockbuster Film Director: आज हम जिस डायरेक्टर की बात करने जा रहे हैं, उसने महज 10 साल में खुद का नाम बनाया है। इस डायरेक्टर के नाम के साथ हिट की मशीन लगा हुआ है, क्योंकि आजतक इनके डायरेक्शन में बनी हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश की है। शाहरुख खान और थलापति विजय जैसे बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और इस बार वरुण धवन के साथ काम कर रहे हैं।

atlee kumar
atlee kumar file photo

Blockbuster Film Director:  हर साल फिल्में बनती हैं और बॉक्स ऑफिस पर कोई अच्छी कमाई करती है, तो किसी को दर्शक मिलना तक मुश्किल हो जाता है। मगर आज हम एक ऐसे डायरेक्टर के बारे में बात करने वाले है, जिसे शायद पैसे डबल करने का वरदान मिला हुआ है। कम उम्र में ही इस डायरेक्टर ने सुपरहिट फिल्में देकर यह बात साबित कर दी है, इससे भी बड़ी बात यह है कि इस डायरेक्टर ने आजतक एक भी फ्लॉप नहीं दी है।

हिट की गारंटी है ये डायरेक्टर

दरअसल, नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ का ग्रैंड फिनाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रमोशन करने पहुंचे। जहां कपिल और उनकी टोली ने ‘बेबी जॉन’टीम के साथ जमकर मस्ती की है। वरुण धवन के साथ इस फिल्म के प्रोड्यूसर एटली कुमार भी शो में नजर आए। हम जिस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि एटली कुमार (Atlee Kumar) ही हैं, जिन्हें साउथ इंडस्ट्री में एक्शन डायरेक्शन का गुरु कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: एक्टर से टूटी सगाई, करोड़पति बिजनेसमैन की बनीं बीवी, PM से मिल चर्चा में आई Raj Kapoor की बेटी?

10 साल में हिट मशीन कहलाए एटली कुमार

एटली कुमार को हिंदी बेल्ट के लोग शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर के तौर पर जानते हैं। किंग खान की मूवी ‘जवान’ साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। मगर महज 10 साल के एक्टिंग करियर में एटली कुमार ने 5 फिल्मों से इतिहास रच डाला है, उनकी 2 मूवीज सुपरहिट और 3 ब्लॉकबस्टर रहीं।

साल 2013 में दी पहली हिट फिल्म (Blockbuster Film Director)

साउथ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म साल 2013 में आई थी, जिसका नाम ‘राजा रानी’ था। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नयनतारा और आर्या अहम रोल में थे और अपनी फर्स्ट मूवी से ही एटली कुमार को पॉपुलैरिटी मिल गई थी। इसके साथ एटली ने थलापति विजय के साथ फिल्म ‘थेरी’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। फिर ‘मेरासल’ जैसी कई फिल्में दी थी, उसके बाद उनकी छठी फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई, जिसने एटली को बॉलीवुड का भी सबसे पसंदीदा डायरेक्टर बना दिया। अब वो अपनी अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ लेकर आ रहे हैं, जिसे वो प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: RIP! ‘गब्बर सिंह’ का निधन, मशहूर भोजपुरी एक्टर ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम

 

 

 

 

 

First published on: Dec 15, 2024 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.