Roadies 20: फेमस रियलिटी शो रोडीज अपने 20 सीजन को लेकर दस्तक दे चुका है। अभी शो के ऑडिशन चल रहे हैं जो ऑडियंस को खूब पसंद भी आ रहे हैं। इस बार गैंग लीडर के रूप में रिया चक्रवर्ती, नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और एल्विश यादव हैं। साथ ही रणविजय सिंह शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। शो में नए गैंग लीडर की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। अब सब जानने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे कि आखिर ये गैंग लीडर कौन होगा? तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर किसकी गैंग लीडर के रूप में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है?
यह भी पढ़ें: Grammys 2025: टेलर स्विफ्ट से शकीरा तक, जानें कहां देखें स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस!
गौतम गुलाटी बनेंगे नए गैंग लीडर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शो में नए गैंग लीडर के रूप में गौतम गुलाटी की एंट्री होने वाली है। इससे शो में और ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिलेगी। पिछले सीजन में गौतम काफी अच्छे से गैंग लीडर की भूमिका निभाते नजर आए थे। वहीं प्रिंस और उनकी गैंग के बीच कॉम्पीटिशन देखने में दर्शकों को खूब मजा आया था।
शो में लौटेगा रोमांच
अब उनकी वापसी से शो में ड्रामा और रोमांच ज्यादा से ज्यादा देखने को मिलेगा। हालांकि गौतम की टीम ने अभी तक इस बात की कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है। लेकिन गौतम के शो में वापसी करने से बाकी गैंग लीडर्स को भी कड़ी चुनौती मिलेगी।
गौतम के फैंस एक्साइटेड
गौतम की शो में एंट्री की खबरों से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर उत्साह दिखा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि गौतम के आने से शो को मसाला मिलने वाला है। मेकर्स का ये फैसला शो के लिए सफल रहेगा। अब देखना दिलचस्प है कि गौतम कब तक शो में एंट्री करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Deva Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर ‘देवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तांडव, जानें कितनी की कमाई?