Bigg Boss OTT 4: बिग बॉस ओटीटी 4 का लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे हैं और अब जल्द ही फैंस का यह इंतजार खत्म होने वाला है। रियलिटी शोज में बिग बॉस सबसे ज्यादा चर्चित है, जिसके अगले सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैंस खुशी से झूम उठेंगे। बिग बॉस ओटीटी के 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025: OTT पर सुपरहिट हैं ये 5 एक्ट्रेस, दमदार रोल के आगे हीरो भी हुए पस्त
बिग बॉस ओटीटी 4 पर आया अपडेट (Bigg Boss OTT 4)
बिग बॉस 18 का जनवरी 2025 में ही ग्रैंड फिनाले हुआ है और अब उसके बाद से ही फैंस बिग बॉस ओटीटी 4 के जल्द से जल्द शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर लगातार ‘बिग बॉस ताजा खबर’ ने एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने रिवील किया है कि बिग बॉस ओटीटी 4 की प्रीमियर डेट और होस्ट को लेकर जानकारी सामने आई है।
बिग बॉस ओटीटी 4 को कौन करेगा होस्ट?
‘बिग बॉस ताजा खबर’ के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी के सीजन 4 को सलमान खान होस्ट नहीं करने वाले हैं। जी हां, खबर की मानें, तो सीजन 3 की होस्ट अनिल कपूर ही इस सीजन को भी होस्ट करेंगे। अनिल कपूर को फैंस बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करते देख चुक हैं और उनकी होस्टिंग को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। हालांकि अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
कब और कहां शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 4
बिग बॉस ओटीटी 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है कि 15 जून को शो का प्रीमियर हो सकता है। बिग बॉस ओटीटी 4 के मेकर्स ने प्रीमियर के लिए टेंटेटिव डेट 15 जून चुनी है, ऐसे में शो के लिए अब दर्शकों को ज्यादा वेट नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा यह भी खबर है कि मेकर्स ने इस सीजन के लिए फैजल शेख को अप्रोच किया है।
यह भी पढ़ें: बर्थडे पर पोल्का डोट ड्रेस पहने दिखीं PAK एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी रूमर्स को मिली हवा