Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

कौन हैं सना मकबूल के होने वाले शौहर श्रीकांत बुरेड्डी? कब बजेगी विनर के घर शहनाई

Who Is Srikant Bureddy Sana Makbul Boyfriend: बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल लाइमलाइट में छा गई हैं, इसके पीछे की दो वजह हैं पहली उनका विजेता बनना और दूसरा बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी। सभी उनके बारे में जानना चाहते हैं...

Sana Makbul
इमेज क्रेडिट: Google

Who Is Srikant Bureddy Sana Makbul Boyfriend: ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल ने अब ट्रॉफी तो अपने नाम करही ली है। लेकिन वो अपनी बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी की वजह से भी चर्चा में आ गई हैं। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। अब भला जिज्ञासा हो भी क्यों न विनर सना के साथ नाम जुड़ रहा है तो कुछ तो खास होगा ही ना। सना ने भी बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दिए इंटरव्यू में इस बात को कबूला है कि वो जल्द शादी करने वाली हैं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड ने का भी एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बोल रहे हैं कि शादी को जरूर होगी।

कौन हैं श्रीकांत बुरेड्डी?

सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो शादी की बात कर रही हैं। जिनके साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है वो हैं श्रीकांत बुरेड्डी। लोगों को ये जानने की उत्सुकता है कि आखिर कौन हैं श्रीकांत बुरेड्डी? क्या कोई अभिनेता हैं, या सिंगर हैं या फिर बिजनेसमैन? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सना मकबूल एक पर्सनल लोन देने वाली कंपनी जिसका नाम है बाडीलोन की ब्रांड एंबेसडर हैं। कथित तौर पर श्रीकांत बुरेड्डी उस कंपनी के संस्थापक हैं और इसके अवाला कई अन्य कंपनियों के ओनर भी हैं।

श्रीकांत बुरेड्डी ने शादी को लेकर कही ये बात

हालांकि सना ने तो पहले ही ये बोल दिया है कि वो इस साल या अगले साल शादी करने वाली हैं। लेकिन अब कथित तौर पर वो जिनके साथ शादी करने वाली हैं उनका भी वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में सना और श्रीकांत साथ दिखाई दे रहे हैं। मीडिया वालों ने जैसे ही श्रीकांत से शादी के बारे में पूछा तो वो शर्म से लाल हो गए और बोले इस बारे में बाद में बात करते हैं न। वहीं सना ने भी रिक्वेस्ट मोड में कहा प्लीज अभी जाने दो। फूलों से भरी गाड़ी में वो दोनों साथ थे और श्रीकांत ने कहा कि ये सब सना के लिए ही है।

अब अपने प्यार संग शादी करने की है सना की प्लानिंग

हालांकि सना ने ट्रॉफी तो जीत ली है लेकिन वो अब आगे की प्लानिंग कर रही हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो हर काम प्लानिंग के साथ करती हैं। जल्द ही वो शादी करने वाली हैं। हो सकता है कि इसी साल कर लें या फिर अगले साल। जब सना से पूछा कि उनकी ड्रीम वेडिंग कैसी होगी तो वो बोलीं कि सिंपल ही होगी लेकिन वो उन लोगों को शादी में जरूर देखना चाहेगी जिन्हें वो प्यार करती हैं और जो उन्हें प्यार करते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 की विनर Sana Makbul के पास नहीं पैसों की कोई कमी

First published on: Aug 03, 2024 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.