Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 की विनर Sana Makbul के पास नहीं पैसों की कोई कमी, जानें डीवा की नेटवर्थ

Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul Networth: बिग बॉस ओटीटी 3 को सना मकबूल के रूप में अपना विनर मिल गया है। अब ये भी जान लेते हैं कि विनर रही एक्ट्रेस और मॉडल सना की नेटवर्थ कितनी है...

Sana Makbul
इमेज क्रेडिट: Google

Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul Net Worth: फाइनली वो दिन आ ही गया जब अनिल कपूर (Anil Kapoor) द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) को उसका विनर मिल गया है। जी हां, सना मकबूल (Sana Makbul) ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। सना ने पूरे सीजन में शानदार गेम खेलते हुए ये साबित कर दिया कि वो हैं लेडी बॉस। हालांकि ट्रॉफी की टक्कर कांटे की थी, क्योंकि नैजी, और रणवीर शौरी भी इस लिस्ट में थे। लेकिन सना को लोगों का प्यार मिला और जीत का सेहरा उनके सिर सजा।

अब सना विनर तो बन ही गई हैं, लेकिन आपको ये भी बता दें कि वो बिग बॉस के घर में आने से पहले से ही फेमस रही हैं, और उनके पास पैसों की भी कोई कमी नहीं है। आइए आज उनकी जीत को सेलिब्रेट करते हुए नेटवर्थ जान लेते हैं।

कैसे की करियर की शुरुआत

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि सना का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।  एक्ट्रेस का असली नाम सना खान था लेकिन उन्होंने अपना नाम साल 2014 में बदलकर सना मकबूल कर लिया था।  सना ने मुंबई के नेशनल कॉलेज से अपनी एजुकेशन कंप्लीट की। इसके बाद साल 2011 में वो मॉडलिंग की दुनिया में आ गईं और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एड और शो में भी अपना नाम किया।

इन टीवी शो में नजर आ चुकी हैं सना

अब बात कर लेते हैं सना के उन टीवी शो की जिनमें वो नजर आ चुकी हैं। सबसे पहले वो साल 2009 में M tv के रियलिटी शो  ‘स्कूटी टीन दिवा’ में दिखाई दीं। इसके बाद लो हॉटस्टार पर आने वाले हाई स्कूल म्यूजिकल सीरीज ‘ईशान: सपनों को आवाज दे’ में नजर आईं। वहीं सना ने  ‘कितनी मोहब्बत है’ के सीजन 2 में लावण्या कश्यप का किरदार निभाया जिससे वो घर-घर में फेमस हो गईं।

फिर सना ने एक कदम और बढ़ाते हुए स्पाई क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘अर्जुन’ में शालीन मल्होत्रा के साथ रिया मुखर्जी की भूमिका में नजर आईं। सना ने साल  2012 में सना मकबूल ने फेमिना मिस इंडिया में भी पार्टिसिपेट किया था और इसमें उन्हें मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब मिला।

फिल्मों में भी की एंट्री

सना ने अपने एक्टिंग करियर को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए तेलुगु फिल्म ‘दिक्कुलू चूडाकु रामय्या’ में काम किया। इसके बाद वो राजकुमार पेरियासामी निर्देशित तमिल थ्रिलर ‘रंगून’ में दिखाई दीं। साल 2019 में वो फिल्म ‘विश’ में आईं और फिर खतरों के खिलाड़ी 11′ में भाग लिया।

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं सना

इन दिनों सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आईं और विजेता भी बनीं। सना के साथ एक भयानक हादसा भी हुआ था जिसका खुलासा बिग बॉस के घर में खुद किया था। दरअसल कोविड के समय में उन्हें एक कुत्ते ने होंठ पर काट लिया था जिसके बाद उनके लिप्स पर 121 टांके आए और कई सर्जरी से उन्हें गुजरना पड़ा और फिलर्स भी करवाए।

अब बात एक्ट्रेस की नेटवर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो करीब 240,000 डॉलर है की मालकिन हैं जो इंडियन रुपये में करीब दो करोड़ रुपये है। अब इसमें बिग बॉस ओटीटी 3 की इनाम राशि 25 लाख भी एड कर दें तो वो दो करोड़ 25 लाख की संपत्ति की मालकिन हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 विनर Sana Makbul करने वाली हैं शादी?

First published on: Aug 03, 2024 07:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.