Bigg Boss OTT 3 Winner Name Reveal: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के घर में ट्विस्ट एंड टर्न आने शुरू हो गए हैं। हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है जो बड़ा शॉकिंग तो होता है लेकिन लोगों का मनोरंजन भी करता है। अब बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर के नाम का खुलासा भी हो गया है। लगा ना झटका, लेकिन ये हम नहीं कह रहे बल्कि शो के कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने कहा है। बीते दिन शो में घरवालों को लेकर कई खुलासे हुए हैं, जिनमें से एक ये भी था। हालांकि अरमान की पहली पत्नी पायल (Payal Malik) घर से बाहर हो चुकी हैं लेकिन वो अपना गेम अच्छे से खेल रहे हैं। आइए जानते हैं कि अरमान ने किसे विनर घोषित किया है…
कौन होगा बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर
बीते दिन के शो में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने विनर का ऐलान करते हुए कहा कि रणवीर शौरी ही शो के विनर होंगे। दरअसल अरमान,रणवीर शौरी (Ranveer Shourya) और नैजी साथ में बैठकर घरवालों के बारे में बात कर रहे थे। शौरी ने कहा कि आज के लोगों को जैसे लव है शिवानी है इन लोगों को काम के लिए पापड़ नहीं बेले। इन्होंने टैक्नौलोजी का लाभ लिया है। अरमान बोलता है कि नई तकनीक के साथ चलना चाहिए वरना आप पिछड़ जाएंगे जिस पर नैजी और रणवीर ने भी हामी भरी। वहीं अरमान ने ये भी कह दिया कि इस शो के के विनर तो रणवीर शौरी ही हैं। वो बोले मैं इस घर में अभी से ही रणवीर भाई को विनर मानता हूं, इसपर पौलोमी ने भी हामी भरी।
Armaan Malik jokes that he will call Vishal “Macchar” from now on. He talks about how Vishal disobeys Ranvir now, and once when he is out of the house, he will flatter Ranvir to get work. pic.twitter.com/XBhp9Z24w4
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 1, 2024
शिवानी ने भी बताया शादी के रिश्ते वाला किस्सा
जहां अरमान ने विनर के नाम का ऐलान किया। वहीं शिवानी ने भी बताया वो किस्सा जो उनकी लाइफ में सबसे अलग था। उन्होंने बताया कि एक बार एक लड़का उनके घर रिश्ता लेकर आया। पहले दिन वो सूट लाया और चॉकलेट लाया जो उन्होंने ले ही। फिर वो जूलरी ले आया और उनकी मां से पूछता है कि आपने शिवानी के लिए लड़का देख लिया। इसपर मां ने झूठ में ही हां बोल दिया। जैसे ही उसने शादी का प्रपोजल दिया तो शिवानी ने भी उस लड़के को जमकर लताड़ा।
Biggest & Most Authentic #BiggBoss_Tak Poll: #BBOTT3 (Week-1)
Like ❤️ If you’re supporting #RanvirShorey in #BiggBossOTT3
Poll to end Tomorrow (Sunday) 9PM.#BBOTT3WithBiggBoss_Tak pic.twitter.com/edffSG7Cul
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 29, 2024
अरमान ने सना सुल्तान की करी तारीफ
अरमान मलिक ने सना सुल्तान की भी तारीफ करते हुए कहा कि वो पहले उसे अच्छे से नहीं जानते थे। ऐसे में वो उसे पसंद नहीं करते थे। लेकिन फिर 10 दिनों में अरमान ने सना को नोटिस किया और उन्हें लगा कि सना अच्छी लड़की है।
सना को भी ये अच्छा लगा और उसने बाकी घरवालों को इस बारे में बता अपनी खुशी जाहिर की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 से आउट होते ही बदले पायल मलिक के तेवर