Vishal Pandey Accident: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम यूट्यूबर और फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे के साथ बड़ा हादसा हो गया है। वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे थे। इसकी शूटिंग के दौरान उनके साथ भयानक हादसा हो गया जिसमें विशाल पैरालाइज होने से बाल-बाल बचे हैं। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विशाल ने अपने एक्सीडेंट की जानकारी खुद ही सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट के जरिए शेयर की है। उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान एक कांच के टुकड़े से उनकी नस कट गई थी।
विशाल पांडे ने दिया हेल्थ अपडेट
विशाल पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हेल्थ को लेकर पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं। पोस्ट में यूट्यूबर ने लिखा, ‘हादसे आपको हिलाकर रख सकते हैं शूटिंग के दौरान, गलती से मेरी नस कांच के टुकड़े से कट गई, ऐसा कुछ हुआ जो मैंने सोचा नहीं था। वह काम करते हुए जो मुझे बहुत पसंद है, एक्टिंग। दो ऑपरेशन के बाद, मैं यहां हूं, रुका हूं, सब कुछ रोकने पर मजबूर।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 फेम अनुराग डोभाल जल्द बनेंगे पिता, वाइफ रितिका ने दी गुड न्यूज
पैरालाइज होने से बचे विशाल
उन्होंने आगे लिखा, ‘जो अपने सपनों की दौड़ में लगा हुआ है, उसके लिए ये सबसे काला दिन है। डॉक्टर ने मुझे ऐसी बात बताई, जिसे सोचकर मुझे सिहरन होती है। मेरी धमनी जो मेरे दिल तक जाती है, बस कुछ इंच की दूरी से बच गई थी, अगर ऐसा नहीं होता तो मेरा आधा शरीर पैरालाइज हो सकता था। डॉक्टर ने कहा कि ये किसी वरदान से कम नहीं था, जिसने मुझे बचा लिया।’

फैंस का जताया आभार
विशाल पांडे ने अपनी पोस्ट में फैंस और चाहने वालों का आभार जताते हुए लिखा, ‘मैं सिर्फ उन ब्लैसिंग के बारे में सोच सकता हूं, जो मुझे हर दिन अपनी फैमिली, अपने दोस्तों और बेशक आपसे मिलती है। और फिर भी… आप मुझे इन तस्वीरों में हंसते हुए देखेंगे क्यों? जब मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा तो कोई भी और कुछ भी मुझे नहीं रोक पाएगा। इस हालत में भी मैं रुकूंगा नहीं। ये छोटा सा झटका मुझे परिभाषित नहीं करेगा। ये मुझे एनर्जी देगा। जैसा कहते हैं, सूरज हमेशा दोबारा उगता है और मैं भी उगूंगा।’