Wednesday, 5 February, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट अरमान मलिक के घर से आई मौत की खबर, पायल के रुक नहीं रहे आंसू

Payal Malik Mother Death: बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट अरमान मलिक के घर से मौत की खबर आई है, इस सूचना के सभी हैरान हैं, और घर पर उनकी पहली पत्नी पायल मलिक का  रो-रोकर बुरा हाल है। खुद पायल ने वीडियो शेयर कर इस बुरी खबर की जानकारी लोगों को दी...

Payal Malik Mother Death
इमेज क्रेडिट: Google

Payal Malik Mother Death: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) का फिनाले नजदीक आ रहा है, सभी कंटेस्टेंट काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसी बीच घर के सबसे विवादित कंटेस्टेंट अरमान मलिक (Armaan Malik) के घर से मौत की बुरी खबर आई है। जी हां, जैसे आपको झटका लगा है वैसे ही हमें भी लगा है। इस दुखद घटना से उनकी पहली बीवी पायल मलिक (Payal Malik) का बुरा हाल है, हालांकि अभी तक अरमान और कृतिका मलिक को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है, क्योंकि वो बिग बॉस के घर में हैं। लेकिन बाहर पायल का बुरा हाल हो रहा है, खुद पायल ने एक वीडियो के माध्यम से सच बताया। आइए आपको भी दिखाते हैं उस वीडियो को जिसे देख आप भी इमोशनल हो सकते हैं…

वायरल हो रहा पायल का वीडियो

दरअसल अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पायल ने खुद दुखद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मम्मी जो हैं वो बच नहीं पाई हैं, उनकी डेथ हो गई है। हम अभी थोड़ी देर पहले बात ही कर रहे थे कि वो बहुत सीरियस हैं। पायल के चेहरे को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो कितना रोई हैं। हालांकि वीडियो में ये साफ नहीं हो रहा कि पायल किसकी मां की मौत की बात कर रही है। हो सकता है कि वो अपने किसी करीबी या स्टाफ मेंबर में से किसी की मां की मौत पर दुखी हो रही हों।

 

लोग क्यों कर रहे पायल को ट्रोल

अब किसी की मां की मौत हो जाए तो लोग उसे ढांढस बंधाते हैं। लेकिन पायल के केस में उल्टा हो रहा है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा- ब्लॉग नहीं रुकना चाहिए, सिमपेथी भी तो चाहिए। दूसरे ने लिखा- यही उनकी रोजी-रोटी है जिल्लत से कमाना। तीसरे ने लिखा- ये क्या कभी तलाक की बात, कभी मां की मौत और कितना कवर अप करोगी पायल। चौथे ने लिखा- ये तीनों इतने गिरे हुए लोग हैं कि कुछ भी कर सकते हैं इन्हें शो पर लाना अच्छा नहीं है। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं जिनमें पायल को ट्रोल किया जा रहा है।

Payal Malik

Payal Malik

ब्लॉग के जरिए चर्चा में है पायल

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बाहर होने के बाद पायल मलिक ने अपने ब्लॉग के जरिए सारी लाइमलाइट अपनी ओर कर ली है। वो एविक्ट होने के बाद से ही लगातार व्लॉग बना रही हैं, पहले तो उन्होंने अरमान और कृतिका को लेकर ब्लॉग बनाया और कहा कि वो इन सब से परेशान हो गई हैं, और तलाक लेना चाहती हैं, फिर इन सबसे मुकर भी गईं। उसके अलावा भी पायल कई वीडियो ऐसे बना रही हैं जिनकी वजह से अब उन्हीं पर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 में शॉकिंग एलिमिनेशन! किसे टनल तक छोड़ने आए मुनव्वर फारुखी?

First published on: Jul 30, 2024 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.