Bigg Boss violence Controversy: बिग बॉस हाउस में एक बार फिर थप्पड़ की गूंज सुनाई दी है। बिग बॉस ओटीटी 3 जो इस समय जियो सिनेमा का सबसे चर्चित रियलिटी शो बना हुआ है, उसमें यूट्यूबर अरमान मलिक ने विशाल पांडे को चांटा मारा है। वैसे आपको बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी कई बार बिग बॉस कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर हाथ छोड़ चुके हैं। चलिए आज हम आपको उनकी कुछ फेमस थप्पड़ कांड के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी घर के बाहर और अंदर जमकर चर्चा हुई है।
क्यों अरमान ने मारा विशाल को थप्पड़
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के वीकेंड के वार में बीती रात पायल मलिक ने विशाल पांडे और लव कटारिया के बीच हुई बातचीत का सभी घरवालों के सामने खुलासा किया। विशाल ने कृतिका मलिक पर कमेंट किया था, बस इसी खुलासे के बाद अरमान अपना आपा खो दिया है। जियो सिनेमा पर एक प्रोमो में आया है, जिसमें दिखाया गया है कि विशाल पर अरमान ने हाथ छोड़ दिया है। सारे घरवाले उन दोनों को एक-दूसरे से दूर कर रहे हैं, क्योंकि विशाल भी अरमान को मारने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 से बेघर होंगे अरमान मलिक? बीवी पर कमेंट सुन खोया आपा, विशाल पांडे को मारा चांटा!
अभिषेक कुमार
बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार ने समर्थ जुयाल पर हाथ छोड़ दिया था। उसके बाद उनके शो से बेघर भी कर दिया गया था, मगर फिर कुछ समय बाद ही वो शो में वापस आ गए थे।
कुशाल टंडन
बिग बॉस के घर में एक्टर कुशाल टंडन ने भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड गौहर खान के लिए एंडी कुमार के साथ हाथापाई की थी। इसके बाद बिग बॉस ने एक्शन लेते हुए उन्हें घर से बेघर कर दिया था।
मधुरिमा तुली
बिग बॉस 13 सबसे पॉपुलर रहा है और इस सीजन में एक्ट्रेस मधुरिमा तुली को विशाल आदित्य को फ्राई पैन से मारा था। इस वजह से उन्हें भी शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
उमर रियाज
बिग बॉस 15 में भी उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच मारपीट हो गई थी। उसके बाद मेकर्स ने वीकेंड के वार में उमर रियाज को घर से बेघर कर दिया था, मगर उस समय लोगों ने उन्हें घर से बाहर करने के लिए शो को काफी ट्रोल भी किया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 3 Elimination: सना सुल्तान या मुनीषा खटवानी, जानें कौन हुआ बेघर?