Bigg Boss Marathi season 5: सलमान खान (Salman Khan) के ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का हाइप बना हुआ है। इसके बीच रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ (Bigg Boss Marathi season 5) चर्चा में छाया हुआ है। ‘बिग बॉस’ मराठी के लेटेस्ट एपिसोड में जो 22 सितंबर को आया था कुछ ज्यादा ही इमोशनल रहा। दरअसल बीते दिन के शो में एलिमिनेट कंटेस्टेंट के तौर पर अरबाज पटेल (Arbaaz Patel) का नाम सामने आया। उन्हें वोटों की कमी के कारण शो से अलविदा कहना पड़ा। हालांकि वो तो शो से बाहर हुए लेकिन उनकी करीबी दोस्त निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का अरबाज के घर से बेघर होने पर रो रोकर बुरा हाल था।
वीकेंड का वार में हुआ इमोशनल ड्रामा
रितेश देशमुख के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस मराठी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो में नवरा माज़ा नवसाचा 2 के स्टार्स अशोक सराफ, सुप्रिया पिलगांवकर और स्वप्निल जोशी घरवालों के साथ कुछ गेम खेलने के लिए घर में आए। होस्ट रितेश देशमुख की अनुपस्थिति में, डॉ नाइल्स सेबल ने वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट किया। इसी बीच बिग बॉस ने उन कंटेस्टेंट को बुलाया जो एलिमिनेशन लिस्ट में थे। इसमें जाह्नवी किलेकर, सूरज चव्हाण, निक्की तंबोली, अरबाज पटेल और वर्षा उसगांवकर को नाम शामिल था। हालांकि जाह्नवी, वर्षा और सूरज सुरक्षित हो जाते हैं और अरबाज और निक्की खतरे में आ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: रेप सीन करते हुए एक्टर की इस हरकत पर आग बबूला हुई एक्ट्रेस, मारा तमाचा, भाइयों ने रची गंदी साजिश
निक्की तंबोली को किया सेफ अरबाज को बाहर
निक्की तंबोली अरबाज पटेल दोनों ही बाहर जाने वालों की लिस्ट में थे। लेकिन निक्की ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट की कि वो उन्हें एक मौका और दें। इसके साथ ही वो रोने लगी। ऐसे में वो शो में सेफ तो हो गईं लेकिन अरबाज पटेल पर एलिमिनेशन की गाज गिरी और वो घर से बेघर हो गए।
अरबाज के बाहर होने पर रो-रोक बेसुध हुई निक्की
हालांकि निक्की तंबोली तो सेफ हो गईं लेकिन अरबाज पटेल शो से बाहर हो गए। ऐसे में जैसे ही निक्की के सामने अरबाज का नाम लिया गया कि उनका सफर अब खत्म हो गया है तो निक्की तुरंत रोने लगीं। निक्की को रोते देख अरबाज उनके गले लगे और फिर क्या था वो तो और भी ज्यादा तेज रोने लगीं।
यह भी पढ़ें: मारा धर्मेंद्र को थप्पड़, पार्टियों में खुल्लम-खुल्ला पीती थीं शराब-सिगरेट, एक बेटी सुपरस्टार तो दूसरी रही फ्लॉप