Tuesday, 15 October, 2024

---विज्ञापन---

रेप सीन करते हुए एक्टर की इस हरकत पर आग बबूला हुई एक्ट्रेस, मारा तमाचा, भाइयों ने रची गंदी साजिश

Prem Chopra Birthday: 90 के दशक के फेमस अभिनेता जो इंडस्ट्री में आए थे हीरो बनने के लिए लेकिन विलेन बन ऐसे छाए कि महिलाएं उनके नाम से ही कांप जाती थीं। हम बात कर रहे हैं प्रेम चोपड़ा की जिनका आज बर्थडे है...

Prem Chopra

Prem Chopra Birthday: ‘नंगा नहाएगा क्या निचोड़ेगा क्या’… ‘कर भला तो हो भला’ और ‘प्रेम….प्रेम नाम है मेरा…प्रेम चोपड़ा।’ ऐसे शानदार डायलॉग जो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। एक ऐसा विलेन जिसके नाम से ही महिलाएं डर जाती थीं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खूंखार विलेन के प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) की जिनका आज बर्थडे है। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में इतनी सारी फिल्मों में काम किया है कि गिनना मुश्किल है। अभिनेता ने विलेन बन ऐसी पहचान बनाई कि इंडस्ट्री उनके नाम से ही हिल जाती थी।

एक्टर जितने पॉपुलर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में थे उतने ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में छाए रहते थे। सबसे पहले तो हमारी टीम की ओर से प्रेम चोपड़ा को हैप्पी बर्थडे (Prem Chopra Birthday)। अब उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।

हीरो बनने का देखा सपना बने विलेन

प्रेम चोपड़ा का जन्म 23 सितंबर 1935 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। बंटवारे के बाद प्रेम का परिवार हिमाचल प्रदेश के शिमला में शिफ्ट हो गई। वहीं से ही उन्होंने स्कूलिंग की और फिर पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। कॉलेज के दिनों में ही वो प्ले में हिस्सा लेने लगे थे, हालांकि, प्रेम के पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर या इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनें लेकिन प्रेम की आंखों में तो एक्टर बनने का सपना था। अपने सपने को साकार करने के लिए वो आ पहुंचे मुंबई। लेकिन उन्हें हीरो का रोल तो नहीं मिला हां खूंखार विलेन बन वो ऐसे छाए कि फिल्मों में हीरो की भी छुट्टी कर देते थे।

यह भी पढ़ें: दो साल तक पति की मौत का गम झेला, अब एक्ट्रेस की जिंदगी में लौटा प्यार; इंस्टा पर शेयर की तस्वीर

भाई बने दुश्मन

रील लाइफ में प्रेम चोपड़ा खुंखार विलेन थे, लेकिन रियल लाइफ में वो बहुत सज्जन इंसान थे। लेकिन उनके भाईयों ने रील लाइफ में विलेन बन एक्टर की पीठ पर छुरा घोंपा। जी हां, दरअसल एक्टर ने दिल्ली में एक बंगला लिया था, जिसमें उनके भाई रहते थे। लेकिन एक समय ऐसा आया कि भाई ही भाई के दुश्मन बन गए और प्रेम के बंगले पर कब्जा कर लिया। भाईयों ने उनके घर को बेच दिया।

रेप सीन करते हुए प्रेम ने ऐसा क्या किया की पड़ा थप्पड़

प्रेम चोपड़ा ने विलेन बन अपनी खास पहचान बनाई। उनका एक किस्सा बहुत फेमस है जब उन्हें सायरा बानो ने थप्पड़ मारा था। दरअसल एक रेप सीन शूट हो रहा था, तभी एक्टर ने उस सीन के दौरान सायरा का हाथ बहुत कसकर पकड़ा। ये सीन एक टेक में हुआ ही नहीं, ऐसे में कई रीटेक लिए गए।

सायरा के हाथ में दर्द हो गया, तो उसने गुस्से में शूटिंग छोड़कर चली गई। अगले दिन सायरा को प्रेम को एक सीन के लिए थप्पड़ मारना था, फिर क्या था, मिल गया उन्हें बदला लेने का मौका और सेट पर सबके सामने मार दिया जोरदार तमाचा। इस थप्पड़ से कुछ देर के लिए तो प्रेम सुन्न पड़ गए थे।

यह भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा कौन? सामने आया उर्वशी रौतेला के साथ गजब कनेक्शन

First published on: Sep 23, 2024 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.