Tuesday, 28 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss के किन विनर्स को मिला प्यार, कौन हेट लिस्ट में, जानें करणवीर किस कैटेगिरी में?

Bigg Boss Best-Worst Winners: आज हम आपको बिग बॉस के इतिहास के सबसे बढ़िया और घटिया विनर्स के बारे में बताते हैं। कई विनर्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी प्यार दिया है और कुछ की जीत से जनता दुखी हो गई थी।

Bigg Boss
Bigg Boss file photo

Bigg Boss Best-Worst Winners: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का क्रेज लोगों पर चढ़ा रहता है। हाल ही में इसका सीजन 18 चर्चा में बना हुआ था, जिसे टीवी एक्टर करणवीर मेहरा जीत गए। बिग बॉस के अब तक 18 सीजन आ चुके हैं और 3 सीजन बिग बॉस ओटीटी के आए हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको बिग बॉस के इतिहास के सबसे बढ़िया और घटिया विनर्स के बारे में बताते हैं। कई विनर्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी प्यार दिया है और कुछ की जीत से जनता दुखी हो गई थी। ऐसे में कई विनर्स को तो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। चलिए जानते हैं किसे सबसे घटिया और बढ़िया विनर का टैग मिला है।

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने ‘किंग’ पर खेला बड़ा दांव, लगातार 3 फिल्में हुई थीं सुपरहिट

बिग बॉस के सबसे खराब विनर कौन?

बिग बॉस के इतिहास के सबसे घटिया और खराब विनर्स की लिस्ट में कई चौंकाने वाले और बड़े नाम भी शामिल हैं। मगर इनके जीतने पर जनता को बिल्कुल खुशी नहीं हुई थी,ऐसे में इन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।

जूही परमार (बिग बॉस 5)

प्रिंस नरुला(बिग बॉस 9)

दीपिका कक्कड़(बिग बॉस 12)

तेजस्वी प्रकाश(बिग बॉस 15)

मुनव्वर फारुखी(बिग बॉस 17)

बिग बॉस के सबसे बढ़िया विजेता कौन? (Bigg Boss Best-Worst Winners)

सलमान खान को अभी तक अपने 18 विनर मिले हैं, जिनमें से कुछ के जीतने पर जनता को काफी निराशा हाथ लगी थी। मगर कुछ ऐसे भी विनर्स हैं, जिनकी जीत पर जनता ने दिल से खुशी जाहिर की थी। ऐसे 9 विनर्स हैं, जिनके जीतने पर लोग बहुत खुश हुए थे और आजतक उनको बिग बॉस का बेस्ट विनर बोलते हैं।

श्वेता तिवारी (बिग बॉस 4)

उर्वशी ढोलकिया (बिग बॉस 6)

गौहर खान (बिग बॉस 7)

गौतम गुलाटी(बिग बॉस 8)

मनवीर गुज्जर (बिग बॉस 10)

शिल्पा शिंदे(बिग बॉस 11)

सिद्धार्थ शुक्ला(बिग बॉस 13)

रुबिना दिलैक(बिग बॉस14)

करणवीर मेहरा(बिग बॉस 18)

जल्द शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 4!

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के बाद अब फैंस बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 का इंतजार कर रहे हैं, जो जियो सिनेमा पर दस्तक देगा। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबरें है कि बिग बॉस ओटीटी 4 इस साल जुलाई महीने में शुरू हो जाएगा। इस बार मेकर्स फैंस को BB ओटीटी 4 के लिए लंबा इंतजार नहीं कराएंगे।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप रूमर्स के बीच Kiss करते दिखा स्टार कपल, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

 

First published on: Jan 27, 2025 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.