Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार के लिए फैंस हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं। आज तीसरा वीकेंड का वार होने वाला है, जिसे फराह खान होस्ट करेंगी। वहीं अक्षय कुमार और अरशद वारसी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को प्रमोट करने आएंगे। मेकर्स ने शो का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती में खटास आती दिखाई दे रही है।
अक्षय कुमार ने किया टास्क
प्रोमो में अक्षय कुमार कुनिका, तान्या मित्तल और नीलम गिरी के साथ एक टास्क पूछते दिख रहे हैं। वह नीलम से पूछते हैं कि कुनिका और तान्या में से उनकी किस दोस्त की पीठ पीछे बात करने की आदत है। इस पर नीलम तान्या का नाम लेती हैं। इस पर तान्या कहती हैं, ‘मैं जाती थी दोस्ती लेकर, ये (नीलम) चाहती तो बोल सकती थीं कि मैं तुझसे नाराज हो जाऊंगी अगर उनके पास गई।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तीन हफ्ते बाद घर में होगा डबल एविक्शन! इन 2 कंटेस्टेंट्स का खत्म होगा सफर
धोखा दे सकती हैं तान्या
ये बात सुनकर नीलम कहती हैं कि उन्हें कल ही लगा है कि तान्या उन्हें कभी भी धोखा दे सकती हैं। जब अक्षय उनसे पूछते हैं कि तान्या पीठ में छुरा भोंक सकती हैं। इस पर नीलम हामी भरती हैं। वहीं तान्या कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता है कि मेरा ऐसा कोई नेचर है।’ अक्षय कुमार तान्या और नीलम से कहते हैं कि यही वो वक्त है, जब दोनों को दिखाना है कि वह कितनी स्ट्रॉन्ग हैं। कुनिका के बारे में बात करते हुए नीलम कहती हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि कुनिका कुछ बातें कहते हुए भूल जाती हैं।
क्या नीलम और तान्या की टूटेगी दोस्ती
अक्षय कुमार के टास्क में तान्या मित्तल और नीलम गिरी के विचारों में काफी हद तक बदलाव देखने को मिला है। नीलम की बातों से तान्या सहमत नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले एपिसोड में तान्या और नीलम की दोस्ती में थोड़ी खटास आ जाए।