Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है। जैसे-जैसे 24 अगस्त की डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस शो के लिए उतावले हो रहे हैं। ये तो कंफर्म हो चुका है कि बिग बॉस 19 कलर्स टीवी के अलावा जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो में कौन-कौन से सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे इस पर भी लगातार अपडेट आ रहे हैं। फिलहाल तो नया अपडेट ये है कि सलमान खान के शो में एक्स कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी का राइवल नजर आ सकता है। इसके अलावा दो और नाम हैं, जिन्हें लगभग कंफर्म माना जा रहा है।
कौन है दिग्विजय राठी का राइवल?
बिग बॉस पर लेटेस्ट अपडेट्स देने वाले इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 में सिवेट तोमर नजर आ सकते हैं। मेकर्स ने शो के लिए उन्हें अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि उनकी एंट्री लगभग कंफर्म हो चुकी है। बता दें कि सिवेट तोमर स्प्लिट्सविला X15 में नजर आ चुके हैं। शो में वह दिग्विजय सिंह राठी के राइवल थे। अब वह बिग बॉस 19 में नजर आ सकते हैं। बता दें कि दिग्विजय राठी पिछले सीजन में वाइल्ड कार्ड बनकर आए थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में आने से पहले फेमस एक्ट्रेस लेगी तलाक? 9 साल की शादी में दरार की खबर
ये 2 नाम भी लगभग कंफर्म
सिवेट तोमर के अलावा दो और सेलेब्स हैं, जिन्हें बिग बॉस 19 के लिए लगभग कंफर्म माना जा रहा है। इसमें पहला नाम यूट्यूबर पायल धरे का सामने आ रहा है। biggboss.tazakhabar ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मेकर्स ने उन्हें सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है। बता दें कि पायल जानी-मानी यूट्यूबर हैं, जो गेमिंग के नाम से फेमस हैं। इसके अलावा मिस्टर फैसु यानी फैसल शेख भी बिग बॉस 19 के लिए कंफर्म माने जा रहे हैं।
पॉलिटिकल होगी बिग बॉस 19 की थीम
इस बार बिग बॉस 19 की थीम पॉलिटिकल मानी जा रही है, जिसके लिए घरवालों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि घर में इस बार कैप्टन नहीं होगा। दोनों ग्रुप वाले चुनाव में भाग लेंगे और जिस टीम के सदस्य को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वह घर का नेता होगा। बिग बॉस 19 इसी महीने 24 अगस्त से शुरू होने के लिए तैयार है।