TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: Shehbaz VS Mridul, सेलेब्स और यूट्यूबर्स में छिड़ी जंग; किसका सपोर्ट तगड़ा?

Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के लिए टीवी सेलेब्स और यूट्यूबर्स वोट अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। शहबाज बदेशा को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के फैंस का सपोर्ट मिला है और यूट्यूबर्स की कम्युनिटी मृदुल के साथ है।

Bigg Boss 19
शहबाज बदेशा और मृदुल को मिला ढेर सारा सपोर्ट। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा और यूट्यूबर मृदुल तिवारी में से कोई एक सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने वाला है। JioHotstar ऐप पर इन दोनों के बीच जबरदस्त वोटिंग चल रही है। जब से सलमान खान ने इन दोनों के नाम रिवील किए हैं और वोटिंग लाइन खोली गई है, फैंस ताबड़तोड़ वोट कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया 2 हिस्सों में बंट गया है। एक तरफ सभी सेलेब्स हैं, जो शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के सपोर्ट में खड़े हैं। तो दूसरी तरफ यूट्यूबर्स हैं, जो मृदुल तिवारी के लिए वोट अपील कर रहे हैं।

शहबाज और मृदुल के लिए सपोर्ट में उतरे सेलेब्स

अब शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच बेहद स्ट्रॉन्ग कम्पटीशन देखने को मिल रहा है। पहले ही दोनों का फैन बेस काफी स्ट्रॉन्ग है और ऊपर से इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स और फैंस का प्यार भी इन दोनों पर बरस रहा है। चलिए जानते हैं कि शहबाज बदेशा के लिए कौन और मृदुल तिवारी के सपोर्ट में कौन खड़ा है? आपको बता दें, सबसे पहले तो शहबाज बदेशा को उनकी बहन शहनाज गिल का सपोर्ट मिला है। शहनाज खुद ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रही हैं और वो इसी शो से पूरी दुनिया में मशहूर हुई हैं। शहनाज के सपोर्ट में शहबाज भी इस रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं। दोनों भाई-बहन खुलकर एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।

शहबाज बदेशा को मिला किसका सपोर्ट?

अब पारस छाबड़ा ने भी सोशल मीडिया पर शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के लिए फैंस से वोट अपील की है। पारस छाबड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शहबाज के लिए पोस्ट शेयर किया है। उनके अलावा पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा भी शहबाज बदेशा को ‘बिग बॉस’ के घर में देखना चाहती हैं। उन्होंने शहबाज का वोटिंग लिंक शेयर करते हुए फैंस से अपील की है कि उन्हें घर के अंदर जाने का चांस दें और जितना हो सके, उतना उन्हें वोट करें। उन्हें 99 बार वोट करें।’ इसके अलावा आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उसमें वो शहबाज बदेशा को लगातार वोट करती हुई नजर आ रही हैं। आरती भी फैंस से शहबाज के लिए 99 बार वोट करने की बात कर रही हैं। आरती ने कहा है कि वो उनके साथ घर में रही हैं और वो बहुत मजेदार हैं। शहबाज सभी को हसाएंगे और एंटरटेन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में पहली बार ऑडियंस के हाथ में फैसला, कौन होगा घर में IN और OUT?

मृदुल तिवारी के लिए एल्विश और रजत दलाल ने मांगे वोट

दूसरी तरफ ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव भी अपने दोस्त मृदुल तिवारी के लिए वोट बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव चाहते हैं कि मृदुल न सिर्फ शो में आएं बल्कि ये शो जीते भी। उन्होंने फैंस से एक तरफा सपोर्ट करने की मांग की है। ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट रजत दलाल भी सोशल मीडिया पर मृदुल तिवारी के सपोर्ट में खड़े हैं। मशहूर यूट्यूबर लखन रावत और उनकी पत्नी नीतू बिष्ट भी मृदुल तिवारी के लिए फैंस से वोट करने की गुजारिश कर रहे हैं। अब हर तरफ सिर्फ और सिर्फ शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है।

First published on: Aug 15, 2025 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.