Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। पूरे हफ्ते भर में कंटेस्टेंट्स की सभी हरकतों का हिसाब लेने के लिए आज वीकेंड पर सलमान खान आने वाले हैं। मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड्स के कुछ प्रोमो जारी किए हैं, जिसमें सलमान, अमाल मलिक की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वह अमाल के गेम पर सवाल उठाते हुए उनकी आलोचना करते हैं। वहीं गौहर खान भी शो में पहुंची हैं और उन्होंने भी अमाल की गेम पर सवाल खड़े किए हैं।
अमाल पर भड़के सलमान खान
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान, अमाल मलिक की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, ‘अमाल, जब आप यहां आए थे तो आपके कहा था कि मैं अपना इमेज साफ करने आया हूं। बिल्कुल नहीं हो रहा है। हर बात में गालियां देना, फैमिली पर जाना, आपके आलियाज का सोचो। बच्चे हैं न? क्या आप उन्हें इस तरह की भाषा सिखाना चाहोगे?’
प्रोमो में सलमान खान सलाह देते हुए अमाल से आगे कहते हैं, ‘ये लड़का बहुत ही टैलेंटेड लड़का है। अपनी ताकत को यहां बर्बाद मत करो अगर विनर बनना चाहते हो तो विनर की तरह बिहेव करो।’
गौहर खान ने लगाई क्लास
दूसरे प्रोमो में सलमान खान ने अवेज दरबार का स्टैंड लेने से मना कर दिया। उन्होंने अवेज से कहा कि वह उनकी हेल्प तभी कर सकते हैं, जब वह खुद की करें। इसके बाद गौहर खान की एंट्री हुई और उन्होंने अपने ब्रदर इन लॉ अवेज की चुप्पी पर सवाल उठाया। साथ ही अमाल मलिक से कहा कि बाहर से देखने पर वह दोगले लग रहे हैं। वह घर में किसी के नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अवेज दरबार के लिए वीकेंड का वार में आएंगी Gauhar Khan, अमाल की क्लास लगना तय