Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 19 के प्रीमियर में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। फैंस में कंटेस्टेंट्स के नाम गेस करने का तगड़ा बज बना हुआ है। मेकर्स एक के बाद एक टीजर रिलीज कर हिंट ड्रॉप कर रहे हैं। हालांकि टीजर में किसी भी कंटेस्टेंट का चेहरा साफ नहीं दिखाया गया है, इससे फैंस की एक्ससिटेमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। कंटेस्टेंट्स के नामों के बीच अब वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं।आइए जानते हैं कौन लेगा शो वाइल्डकार्ड एंट्री…
कौन लेगा वाइल्ड कार्ड एंट्री?
रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट की लिस्ट काफी हद तक सामने आती दिखाई दे रही है। फैंस हर लेटेस्ट अपडेट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो ‘बिग बॉस ताजा खबर’ की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक इस बार बिग बॉस के घर में दूसरे ही हफ्ते वाइल्ड कार्ड की एंट्री देखने को मिल सकती है। खबरों के मुताबिक प्राची वोरा का नाम पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में माना जा रहा है। जिसके बाद से ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-हिना खान से राखी सावंत तक, Bigg Boss में एक से ज्यादा बार दिख चुके ये 7 सेलिब्रिटी
कौन हैं प्राची वोरा ?
प्राची सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 222,000 फॉलोअर्स हैं। उन्हें उनके कई म्यूजिक वीडियोज के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘इज ईट लव’ म्यूजिक वीडियो से अपना डेब्यू किया था। उनकी एंट्री की खबरों के सामने आने के बाद ऑडियंस मिक्स्ड रिएक्शन देती दिखाई दे रही है। अब प्राची शो में वाइल्डकार्ड के तौर पर एंट्री लेकर राजनीति का तड़का लगाएंगी या नहीं, ये दर्शकों के लिए देखना बेहद रोमांचक होगा।
कौन कौन हैं शो का हिस्सा?
बिग बॉस 19 में घर में प्राची वोरा के अलावा, गौरव खन्ना,अमाल मलिक, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर भी दिखाई दे सकते हैं। हालांकि ये अनुमान फैंस ने टीजर देखकर लगाया है। ऑडियंस ने गौरव खन्ना से लेकर सभी के एंट्री को काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। इस बार शो का थीम ‘घरवालों की सरकार’ है, तो राजनीति में कौन पड़ेगा किसपर भारी? ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें:-कौन हैं Kunicka Sadanand? जो Bigg Boss 19 घर में लेंगी एंट्री, 110 फिल्मों में किया काम