Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि तीसरे हफ्ते में भी इस शो ने टीआरपी में झंडे गाड़ दिए हैं। इस बार शो को 1.4 की रेटिंग मिली है। खैर दर्शकों के लिए परेशान करने वाली ये बात है कि इस हफ्ते सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे। ऐसी चर्चा थी कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी इस हफ्ते होस्टिंग की कमान संभालेंगे। अब चर्चा है कि कोई और तीसरे हफ्ते में होस्ट बनकर घर में एंट्री करेगा।
फिर सुनाई देगी फराह खान की आवाज
बिग बॉस लाइव फीड की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 के तीसरे हफ्ते में फराह खान की वापसी होगी। वह इस हफ्ते वीकेंड का वार होस्ट करेंगी। अभी तक चर्चा थी कि सलमान खान की गैर मौजूदगी में अक्षय कुमार और अरशद वारसी बिग बॉस 19 वीकेंड का वार होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। साथ में अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 को प्रमोट करेंगे। अब कहा जा रहा है कि फराह खान को होस्टिंग का जिम्मा सौंपा गया है।
#FarahKhan will host this #WeekendKaVaar 😍#BiggBoss19 pic.twitter.com/dmvWMUattO
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 11, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एलिमिनेट होते ही एक्टिव हुए Awez Darbar, बसीर अली के साथ जमकर झगड़े
पहले भी नजर आईं है फराह खान
बता दें कि फराह खान का बिग बॉस से पुराना कनेक्शन रहा है। सलमान खान की गैर मौजूदगी में उन्हें कई बार बिग बॉस को होस्ट करते हुए देखा गया है। पिछले सीजन बिग बॉस 18 में भी फराह खान एक वीकेंड का वार होस्ट करती दिखी थीं। उस दौरान उन्होंने करणवीर मेहरा का खुलकर सपोर्ट किया था और कई घरवालों की क्लास लगाई थी। अगर इस बार फराह की एंट्री हुई तो वीकेंड का वार में वह किसके लिए डबल-ट्रबल करेंगी, ये देखना दिलचस्प होगा।
शूटिंग में बिजी हैं सलमान खान
सलमान खान की बात करें तो वह फिलहाल इस वक्त लद्दाख में हैं, जहां भाईजान अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। उन्होंने शूटिंग पर अपडेट देते हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी।
यह भी पढ़ें: तेरी रोटी बनाकर खा जाऊंगा…’ Bigg Boss 19 में शहबाज बदेशा ने किसे दी खुलेआम धमकी?