Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। शो एक महीना पूरा करने के बेहद करीब है और इसी के साथ घरवालों के असली चेहरे भी सामने आने लगे हैं। कुछ घरवालों के बीच जहां शिद्दत वाली दोस्ती देखी जा रही है, उनमें से एक ऐसा कंटेस्टेंट है, जो घरवालों के बीच में रहकर और सभी के साथ अच्छा बनकर उनकी ही पीठ में छुरा घोंप रहा है। हद की बात तो ये है कि ये कंटेस्टेंट घर में अपनी ही खास दोस्त की पीठ पीछे बुराई करने से बाज नहीं आ रहा है।
कौन है सबसे बड़ा ‘चुगलखोर’ कंटेस्टेंट?
यहां हम जिस ‘चुगलखोर’ कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि नीलम गिरी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नीलम इस वक्त ज्यादातर घरवालों की फेवरेट बनी हैं। इसका सबूत नॉमिनेशन टास्क में देखने को मिल गया था, जब अधिकतर घरवालों ने उन्हें सेव किया था। हालांकि नीलम इन घरवालों की खास बनकर भी कहीं न कहीं उन्हीं की एक-दूसरे के साथ बुराई करती नजर आ जाती हैं। ऐसे में ये तो कहना गलत नहीं होगा कि सीधी-साधी नीलम भी गेम खेल रही हैं।
तान्या मित्तल की बुराई का नहीं छोड़ती हैं माैका
नीलम गिरी और तान्या मित्तल की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ है। घर में नीलम जितना कुनिका सदानंद के करीब हैं, उससे ज्यादा वह तान्या मित्तल की दोस्त हैं। ये अलग बात है कि पिछले कुछ दिनों में नीलम ने अपनी ही दोस्त तान्या की पीठ पीछे बुराई करने का एक मौका जाने नहीं दिया है। वह तान्या के साथ बैठती तो हैं लेकिन कुनिका, जीशान या फिर अमाल मलिक के साथ उनकी बुराई भी करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में कौन आया सलमान खान के निशाने पर? नेहल हुईं एलिमिनेट!
लेटेस्ट एपिसोड में मिला सबूत
बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में देखा गया कि नीलम गिरी और गौरव खन्ना बैठकर बात कर रहे होते हैं। उस वक्त नीलम जीशान कादरी की बुराई करने लगती हैं और गौरव से कहती हैं कि जीशान ने उन्हें उनसे दूर रहने के लिए कहा है, जबकि जीशान के साथ नीलम की अच्छी बॉन्डिंग है। इससे साफ है कि सभी घरवालों की फेवरेट नीलम गेम ‘चुगलखोर’ बनकर गेम खेल रही हैं।