Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन नए-नए ड्रामे और कलेश देखने को मिल रहे हैं. जैसे-जैसे शो का फिनाले करीब आ रहा है, वैसे-वैसे बिग बॉस के घर में ड्रामा और लड़ाई का लेवल भी बढ़ रहा है. इसके अलावा, घरवालों के बीच अब हाथापाई भी अब होने लगी है. लेटेस्ट एपिसोड में जहां अशनूर कौर को तान्या मित्तल पर लड़की का पट्टा फेंकते हुए देखा गया. वहीं, शो के नए प्रोमो में अब मालती चाहर अपना गुस्सा दिखाती नजर आ रही हैं. जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट को सबके सामने लात मारी. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
फरहाना और मालती के बीच झगड़ा
मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में मालती चाहर का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंचा हुआ दिखाई दिया. जहां मालती ने ना आव देखा ना ताव और सीधे से आकर फरहाना भट्ट को लात मार दी. इसके बाद फरहाना और मालती के बीच जबरदस्त झगड़ा शुरू हो गया, जहां फरहाना ने भी मालती को काफी खरी-खोटी सुनाई.
यह भी पढ़ें: 7वें दिन गिरी 120 Bahadur की कमाई, जानें कैसा रहा Mastiii 4 का हाल
मालती ने मारी फरहाना को लात
प्रोमों में दिखाया गया कि फरहाना भट्ट लिविंग एरिया में गौरव खन्ना और शहबाज बदेशा के साथ बैठी हुई हैं. यहां फरहाना लिविंग एरिया के टेबल पर पैर रखकर बैठी थी. उसी समय मालती बोलते हुए आई कि ‘फरहाना टेबल पर से पैर हटा.’ इसके बाद अंदर आकर मालती ने टेबल से फरहाना के पैर को लात मारकर नीचे कर दिया.
#BiggBoss19 Promo!!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 27, 2025
Takraar shuru ho chuki hai #MaltiChahar aur #FarrhanaBhatt ke beech!! pic.twitter.com/BQkv7CeWNN
तू यहीं डिजर्व करती है…
इसके बाद फरहाना भट्ट को भी गुस्सा आ जाता है और वो टेबल को लात मारकर गिरा देती हैं. इसके बाद फरहाना और मालती के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है, जहां फरहाना मालती से कहती हैं कि ‘यहीं आता है इसे, लौंडागिरी दिखानी है इसे.’ इस पर मालती कहती हैं कि ‘और तुझे बत्तमीज बनना आता है.’ इसके बाद फरहाना ने कहा, ‘मैं तुझे लात मारकर घर से बाहर कर दूंगी. तू यहीं डिजर्व करती है.’