Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने चौथे हफ्ते में एंट्री करने जा रहा है। इसी के साथ मेकर्स ने दो घरवालों को कड़ी सजा देते हुए उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। जाहिर है कि आज रात वीकेंड का वार में डबल एविक्शन होने वाला है। इसी के साथ नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक घर से बेघर होने वाली हैं। अगले हफ्ते के लिए घरवाले एक-दूसरे को नॉमिनेट करें इससे पहले ही मेकर्स ने दो घरवालों को नॉमिनेट कर दिया है।
ये कंटेस्टेंट्स हुए पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच आने वाले हफ्ते में काफी झगड़ा होने वाला है। दोनों की लड़ाई को फिजिकल फाइट में बदलता देख बिग बॉस ने उन्हें कड़ी सजा सुनाई है। साथ ही अभिषेक और शहबाज को पूरे सीजन के लिए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है।
🚨 BREAKING! Bigg Boss nominated Abhishek & Shehbaz for the entire season as a punishment, not for only 1 week. #BiggBoss19 https://t.co/81mnIbYxuX
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 14, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका के बाद तान्या और नीलम की दोस्ती में आएगी खटास? प्रोमो में मिला सबूत
वाइल्ड कार्ड बनकर आए थे शहबाज
बता दें कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा पिछले हफ्ते ही वीकेंड का वार में बतौर वाइल्ड कार्ड बनकर घर में आए थे। दरअसल, प्रीमियर के दौरान मृदुल तिवारी को जनता के ज्यादा वोट मिले थे, जिससे उन्होंने बिग बॉस 19 के घर में एंट्री कर ली थी। वहीं शहबाज को कम वोट मिले थे। दो हफ्ते बाद मेकर्स ने शहबाज को दूसरा मौका दिया और उन्हें वाइल्ड कार्ड बनाकर घर में लेकर आए।
दो जॉली कर रहे होस्ट
बता दें कि इस हफ्ते का वीकेंड का वॉर दो जॉली मिलकर होस्ट कर रहे हैं। यानी कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी घरवालों को मजेदार टास्क कराने आए हैं। साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 को प्रमोट कर रहे हैं। इसके अलावा फराह खान इस वीकेंड का वार में घरवालों की क्लास लगा रही हैं।