Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के सीजन में टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना भी नजर आ रहे हैं। एक तरफ उनकी एंट्री जब से हुई है, फैंस उसे बिग बॉस 13 सीजन के विनर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर कर रहे हैं। दूसरी ओर उन्हें इसलिए ट्रोल किया जा रहा है कि घर में रहते हुए गौरव सिद्धार्थ के गेम को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि कुछ यूजर्स ने उन्हें दिवंगत एक्टर की सस्ती कॉपी तक बताना शुरू कर दिया है। यहां हम आपको 5 कारण बता रहे हैं।
घरवालों को दिखा रहे एटीट्यूड
बिग बॉस 19 का प्रोमो सामने आया है, जिसमें गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच जबरदस्त फाइट होते दिख रही है। दोनों के बीच दाल को लेकर झगड़ा हो रहा है। तभी गौरव एटीट्यूड में कहते दिखे कि नॉमिनेट करना है तो कर दो मुझे।
घर का काम नहीं कर रहे गौरव
प्रोमो में बसीर अली भी गौरव से भिड़ते दिख रहे हैं। वह कहते हैं कि गौरव सिर्फ चौड़े होकर घर में बैठे रहते हैं। वह कुछ काम नहीं कर रहे हैं। बसीर के अलावा कई घरवाले भी हैं, जिन्हें गौरव का एटीट्यूड कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना नहीं ये कंटेस्टेंट 3 दिनों में बना दर्शकों का फेवरेट, X पर दिखा क्रेज
कैप्टन बनने की कर रहे कोशिश
गौरव खन्ना पिछले तीनद दिन में भी कैमरे पर दिखे हैं, उसमें उन्हें घरवालों पर ऑर्डर और रूल करने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है। उन्हें देखकर लग रहा है कि वह अभी से घर के कैप्टन बनने की कोशिश कर रहे हैं।
ओवर कॉन्फिडेंस में हैं एक्टर
गौरव खन्ना को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि एक्टर ओवर कॉन्फिडेंस में हैं। वहीं एक यूजर ने गौरव को सिद्धार्थ शुक्ला की सस्ती कॉपी बता दिया है।


क्या सच में सिद्धार्थ को कॉपी कर रहे गौरव?
बता दें कि जब सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस में आए थे, तब वह भी घर का ज्यादा काम नहीं करते थे। उन्होंने अकेले दम पर शो में गेम खेला था और विनर बने थे। गौरव खन्ना का गेम जिस तरह से जा रहा है, यूजर्स को लग रहा है कि शायद वह भी सिद्धार्थ वाला गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं।