Monday, 20 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘थाली की बैंगन से भी बदतर’ हुई Malti Chahar की हालत, फरहाना बोलीं- ‘दुश्मन भी खानदानी बनाती हूं…’

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच 'बिग बॉस 19' में जंग छिड़ने वाली हैं. दोनों एक-दूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाएंगी. इस दौरान फरहाना अपना पूरा गुस्सा निकाल देंगी और मालती का जमकर मजाक बनाएंगी. इनके बीच क्या होने वाला है? चलिए जानते हैं.

Bigg Boss 19
फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच होगा भयंकर झगड़ा. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट्स लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते. कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से भिड़ने पर मजबूर हो जाते हैं, तो कभी ये दिखने के लिए जानबूझकर मुद्दे बनाते हैं. ‘बिग बॉस 19’ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. अब घर में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त झगड़ा होने वाला है. फरहाना भट्ट और मालती चाहर दो ऐसी कंटेस्टेंट्स हैं, जिनकी इस शो में सबसे ज्यादा लड़ाइयां होती हैं. अब ये दोनों एक-दूसरे से झगड़ने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के टॉप 5 कौन? पॉपुलैरिटी में इस कंटेस्टेंट में मारी बाजी

फरहाना और मालती में हुआ झगड़ा

‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसे देखने के बाद फैंस नए एपिसोड के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे. इसमें दिखाई दे रहा है कि मालती चाहर फरहाना के बारे में कहती हैं- ‘इसकी शक्ल देखकर गुस्सा आता है मुझे तो.’ तो जवाब में फरहाना भी कह देती हैं, ‘तो तू दिखा ना गुस्सा बहन, अंदर नहीं रखते गुस्सा, हानिकारक होता है.’ जब दोनों के बीच बात बढ़ने लगती है, तो नेहल आकर फरहाना को रोकने की कोशिश करती हैं. वहीं, घर के बाकी सदस्य जैसे शहबाज बदेशा और अमाल मलिक इस झगड़े को देखकर एन्जॉय करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या फरहाना भट्ट ढूंढ रहीं नेहल से लड़ाई का बहाना? कलेश से डरीं तान्या मित्तल

फरहाना ने मालती को कहा ‘फटटू

इसके बाद फरहाना ये बताने की कोशिश करेंगी कि मालती की प्रॉब्लम क्या है. हालांकि, तभी मालती कहेंगी- ‘मुझे तेरे से प्रॉब्लम है, तू प्रॉब्लम है.’ इसके बाद वीकेंड का वार पर इन दोनों के बीच जो हुआ था फरहाना उस पर भी बात करेंगी. फरहाना ने मालती को कहा- ‘तूने कल मेरा नाम लिया कि तू लप्पू है जबकि तू सबसे बड़ी फटटू है इस दुनिया की.’ फरहाना की बातें सुनकर मालती ये भी कह देंगी कि उन्होंने जिंदगी में जितना भी मैडिटेशन किया है, वो सब चेक हो रहा है. बावजूद इसके फरहाना यहीं रुकने नहीं वालीं. वो मालती के गेम प्लान की बातें करेंगी.

फरहाना ने मालती का गेम किया एक्सपोज

फरहाना ने मालती को लेकर कहा, ‘आप चाहती थीं कि आपको एक्वेशन बने बसीर के साथ, फिर सोचा बसीर नहीं तो अमाल ही सही, लेकिन अमाल ने इसे एक पैसे की घास नहीं डाली, तो इस वक्त आप ऐसे पॉइंट पर पहुंची हैं, जहां ना ही आपका कोई दोस्त है और आप थाली की बैंगन से भी बदतर हो चुकी हैं.’ हालांकि, मालती का कहना है कि जब वो आई तब भी अकेली थीं और अब भी अकेली हैं. दूसरी तरफ फरहाना का दावा है कि मालती मजबूरी में अकेली हैं क्योंकि उन्हें कोई एक्सेप्ट नहीं कर रहा. इतना ही नहीं आखिर में झगड़े में फरहाना ने मालती से ये तक कह दिया कि वो अपने दुश्मन भी खानदानी बनाती हैं.

First published on: Oct 20, 2025 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.