Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। शो जब से शुरू हुआ है, तब से घर का एक भी सदस्य आउट नहीं हुआ है। अब तीसरे हफ्ते में घरवालों को शॉक्ड लगने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तीसरे हफ्ते में बिग बॉस 19 के घर से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स आउट होंगे। ऐसा हम नहीं बल्कि शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट में बताया जा रहा है कि इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन होने वाला है। फराह खान दो घरवालों को बाहर का रास्ता दिखाएंगी।
इस हफ्ते 4 कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेट
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। दरअसल, नॉमिनेशन टास्क इस हफ्ते जोड़ियों में हुआ था। मृदुल तिवारी और नतालिया की जोड़ी बनी थी। अवेज दरबार और नगमा मिराजकर की जोड़ी बनी थी। अन्य घरवालों के मुकाबले इन मृदुल, अवेज, नगमा और नतालिया टास्क ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाए और नॉमिनेट हो गए थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अक्षय कुमार या अरशद वारसी नहीं, ये स्टार वीकेंड का वार करेगी होस्ट
इन दो कंटेस्टेंट्स का कटेगा पत्ता
बिग बॉस 19 के फैन पेज लाइव फीड ने अपडेट देते हुए बताया है कि तीसरे हफ्ते में डबल एविक्शन होने वाला है। नगमा मिराजकर और नतालिया को घर से बेघर कर दिया जाएगा। इससे साफ है कि मृदुल तिवारी और अवेज दरबार के मुकाबले नतालिया और नगमा को सबसे कम ऑडियंस वोट्स मिले हैं।
#Exclusive !!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 12, 2025
(Double Eviction) #Natalya & #NagmaMirajKar have been Eliminated from #BiggBoss19
फराह खान करेंगी होस्ट
गौरतलब है कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। भाईजान इस वक्त लद्दाख में हैं इसलिए उनकी गैर मौजूदगी में फराह खान बिग बॉस 19 वीकेंड का वार होस्ट करेंगी। अपडेट यह भी है कि इस हफ्ते कुनिका सदानंद, बसीर अली और नेहल चुडासमा, फराह खान के निशाने पर होंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एलिमिनेट होते ही एक्टिव हुए Awez Darbar, बसीर अली के साथ जमकर झगड़े