Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच लगातार हो रही खट्टी-मीठी नोकझोंक फैंस को काफी पसंद आ रही है। पिछले एपिसोड में दोनों के बीच तगड़ी फाइट देखी गई थी। बाद में बसीर को फरहाना के साथ फ्लर्ट करते हुए भी देखा गया था। दोनों की केमिस्ट्री को देखने के बाद घरवालों ने तो कंफर्म कर दिया है कि बसीर और फरहाना के बीच लव एंगल शुरू होने वाला है। अब दर्शकों को भी कुछ ऐसा ही लगने लगा है।
बसीर और फरहाना के बीच शुरू हुआ लव एंगल?
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें फरहाना भट्ट घरवालों से पूछती दिखाई दे रही हैं कि उनकी बेडिंग को अंदर लेकर कौन आया है? इस पर नगमा मिराजकर, बसीर अली का नाम लेती हैं। ये सुनने के बाद फरहाना अजीब से मुंह बनाते हुए कहती हैं कि ये सूरज कहां से चढ़ा है? तभी जीशान मजाकिया अंदाज में फरहाना को चिढ़ाने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगा डबल एलिमिनेशन? जानें इस हफ्ते कौन-कौन है नॉमिनेट?
बसीर ने दोबारा से लगाया फरहाना का बेड
प्रोमो में आगे बसीर अली को कहते हुए सुना जाता है कि उनका मूड अच्छा था। वह फरहाना से कहते हैं कि प्यार से बोलकर देखोगे तो जान हाजिर कर देंगे। ये सुनते ही घरवाले फरहाना और बसीर को लेकर बात करने लगते हैं। उनका मानना है कि दोनों ही प्यार में पड़ने वाले हैं। वहीं जीशान कहते हैं कि उन्हें लगता है कि फरहाना और जीशान की शादी होगी। यही नहीं अन्य घरवाले भी फरहाना और बसीर के लिए रोमांटिक गाना गाने लगते हैं।

यूजर्स भी दे रहे रिएक्शन
बता दें कि फरहाना भट्ट और बसीर अली की खट्टी-मीठी नोकझोंक वाला कनेक्शन देखने के बाद यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। उन्हें भी लगने लगा है कि दोनों के बीच का ये कनेक्शन जल्द ही लव एंगल में बदल जाएगा। एक यूजर ने लिखा, ‘दोनों का हैशटैग क्या होगा?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब असली फन शुरू होने वाला है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो पहले से ही पता था कि ये जरूर होगा।’