Wednesday, 17 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: क्या कैप्टेंसी टास्क की बलि चढ़ेगी अभिषेक-अशनूर की दोस्ती? प्रोमो में दिखा सबूत

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है। प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क को लेकर अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती में दरार आते हुए दिखाई दी है। इस दौरान अशनूर इमोशनल भी हो गई हैं।

Bigg Boss 19 Update, Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 News, salman khan, bigg boss 19 contestants, bigg boss 19 promo, Nehal Chudasama, abhishek bajaj, amaal malik, ashnoor kaur
अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती में दरार। Photo Credit- X

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस वक्त दर्शकों को काफी अटेंशन ग्रैब कर रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच हो रही दोस्ती और झगड़ों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी हैं, जिनका आपस में नाम तक जुड़ने लगा है। अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ऐसे ही कंटेस्टेंट्स हैं, जिनकी दोस्ती को बिग बॉस फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि लेटेस्ट प्रोमो में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसे देखने के बाद लगने लगा है कि शायद इस दोस्ती को किसी की नजर लग गई है।

मेकर्स ने जारी किया प्रोमो

मेकर्स ने बिग बॉस 19 का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अभिषेक बजाज, अवेज दरबार और अशनूर कौर को कैप्टेंसी टास्क को लेकर आपस में डिस्कस करते हुए देखा जा सकता है। प्रोमो में अशनूर और अवेज कैप्टेंसी के टास्क में फेयर खेलने की बात करते हैं। तभी अभिषेक कहते हैं, ‘कैप्टेंसी टास्क के लिए पहली बार भी मैं लड़ूं, दूसरी, तीसरी बार भी… और कैप्टन हम किसी और को बना दे रहे हैं।’ तभी अशनूर कहती हैं कि उनसे कैलकुलेशन में गलती हो गई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: चौथे हफ्ते में 2 कंटेस्टेंट्स के साथ ‘खेला’, मेकर्स ने पूरे सीजन के लिए किया नॉमिनेट

अशनूर की आंखें हुईं नम

प्रोमो में आगे अशनूर को काफी इमोशनल होते हुए देखा जाता है। वह रोते हुए अवेज से कहती हैं कि बिग बॉस के घर में इकलौते अभिषेक ही हैं, जिसे वह अपना मानती हैं। वह सिर्फ अभिषेक के साथ में कनेक्ट कर पाती हैं। दूसरी ओर नेहल को अमाल मलिक से बात करते हुए दिखाया जाता है। नेहल कहती हैं कि उनके हिसाब से अशनूर आउटसाइड वर्ल्ड गेम प्ले कर रही हैं।

क्या टूट जाएगी ये दोस्ती?

प्रोमो को देखने के बाद एक बात तो क्लियर हो गई है कि कैप्टेंसी टास्क के चलते अभिषेक और अशनूर की दोस्ती के बीच थोड़ी कड़वाहट आ गई है। दोनों इस कड़वाहट को दूर करेंगे या नहीं, ये देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले शो में तान्या मित्तल और कुनिका की दोस्ती भी टूटी है।

First published on: Sep 17, 2025 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.