Monday, 8 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में दोबारा नॉमिनेट हुए ये 3 कंटेस्टेंट्स, एग्जीट गेट पर खेड़ 4 सदस्य

Bigg Boss 19 Nomination: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें 4 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं।

Bigg Boss 19 Nomination:

Bigg Boss 19 Nomination: कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है। शो में एक तरफ जहां कुछ घरवाले लड़ते-झगड़ते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ घरवालों के बीच प्यार के फूल खिल रहे हैं। शो में आए दिन ड्रामा और कलेश बढ़ता ही जा रहा है। शो के 19वें सीजन को शुरू हुए 2 हफ्ते बीत गए हैं, लेकिन अभी तक इस शो से किसी का पत्ता नहीं कटा है। वहीं, वीकेंड का वार के बाद बीबी हाउस में नॉमिनेशन टास्क रखा गया है। चलिए आपको बताते हैं कि नॉमिनेटेड लिस्ट में कौन-कौन से कंटेस्टेंट शामिल हैं।

नॉमिनेटेड लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

‘बिग बॉस तक’ की एक X पोस्ट के अनुसार, बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए कुल 4 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। नॉमिनेशन टास्क के दौरान अवेज दरबार, नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी और नगमा मिराजकर को नॉमिनेट किया गया। इस X पोस्ट के मुताबिक, बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। घर से बेघर होने के लिए अवेज दरबार, नतालिया जानोसजेक और मृदुल तिवारी को दोबारा नॉमिनेट किया गया है।

कैसा होगा नॉमिनेशन टास्क?

नॉमिनेशन टास्क को सभी घरवालों को अपनी जोड़ी के साथ कम्पिलिट करना होगा। इसमें लड़का और लड़की जोड़ी को मिलकर काम करना होगा, जहां लड़का स्कूटर पर बैठकर हॉर्न बजाएगा और लड़की घर के अंदर घंटी बजाएगी। इस दौरान दोनों को मिलकर काउंटिंग कर करते हुए 19 मिनट तक समय गिनना है; जिस जोड़ी की काउंटिंग 19 मिनट या फिर उसके करीब होगी, वह जोड़ी नॉमिनेशन से बच जाएगी और बाकी जोड़ियां नॉमिनेट हो जाएंगी। हालांकि, इस दौरान बाकी घरवाले कंटेस्टेंट्स की गिनती गलत करने के लिए जोड़ियों का ध्यान भटका सकते हैं। इस टास्क में मृदुल-नतालिया और नगमा-अवेज की जोड़ी नॉमिनेट हो गई।

यह भी पढ़ें: ‘मैने किसी का करियर नहीं खाया और न ही…’, वीकेंड का वार में ये क्या बोल गए सलमान खान?

इस हफ्ते भी नहीं हुआ एलिमिनेशन

मालूम हो कि शो को 2 हफ्ते हो गए हैं, लेकिन अभी तक शो का एक भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं हुआ है। इसके उलट शो में एक नए सदस्य की एंट्री हो गई है। इस हफ्ते शो से कुनिका सदानंद बाहर हो सकती थी, लेकिन एप रूम से मिली स्पेशल पावर का इस्तेमाल करके उन्होंने खुद को एलिमिनेट होने से बचा लिया।

First published on: Sep 08, 2025 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.