Bigg Boss 18 Winner Prediction: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे से शुरु होने वाला है। शो को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट हैं और फैंस विनर के नाम का ऐलान होने का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सपोर्ट कर रहे हैं और वहीं वोटिंग ट्रेंड भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच गूगल जेमिनी ने बिग बॉस 18 के विनर को लेकर भविष्यवाणी की है और बताया है कि कौन इस सीजन की ट्रॉफी जीतेगा।
करणवीर होंगे ट्रॉफी के हकदार?
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के प्रबल दावेदार करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना और रजत दलाल को माना जा रहा है। मगर जनता का लाड़ला कई मौकों पर करणवीर मेहरा को कहा गया है, ऐसें हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या करणवीर मेहरा इस ट्रॉफी को जीत पाएंगे। मगर AI के अनुसार, करणवीर मेहरा ट्रॉफी नहीं जीतने वाले हैं। अब सवाल यह कि तो फिर कौन AI के अनुसार, इस सीजन का विनर हो सकता है।
यह कंटेस्टेंट बन सकता है विनर (Bigg Boss 18 Winner Prediction )
इस बीच AI जेमिनी की प्रिडिक्शन के मुताबिक, तो इस सीजन का विनर रजत दलाल बन सकते हैं। वोटिंग ट्रे़ंड में भी रजत और विवियन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि AI की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है, वो आज रात को साफ हो जाएगा।
ये कंटेस्टेट्स बन सकते हैं टॉप 5
AI की भविष्यवाणी के अनुसार, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा और चुम दरांग शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं। यहां आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के फिनाले को लेकर अब कई खबरें सामने आई हैं, यह भी कहा जा रहा है कि टॉप 5 से पहले ईशा सिंह आउट हो चुकी हैं। ऐसे में AI की बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट वाली भविष्यवाणी तो सही साबित होती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale: Eisha Singh के बाद बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट! Top 4 से मिलिए