Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Updates : बिग बॉस 18 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अब शो में घरवालें करणवीर के खिलाफ खेलते दिख रहे हैं। मगर इस हफ्ते घर में काफी कुछ देखने को मिला है। ऐसे में फैंस इंतजार कर रहे हैं कि इस वीकेंड का वार सलमान खान किस कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे। मगर अब खबर सामने आई है कि इस हफ्ते सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट ही नहीं करने वाले हैं।
सलमान खान नहीं करेंगे होस्ट
बिग बॉस 18 में इस बार घरवालों के लड़ाई-झगड़े से लेकर एक-दूसरे को काफी कुछ उल्टा-सीधा बोला है। ऐसे में दर्शक इंतजार कर रहे हैं कि सलमान खान इस बार घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे। मगर ‘बिग बॉस तक’ ने अपडेट दिया है कि इस बार सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट नहीं करने वाले हैं।
🚨 #WeekendKaVaar Updates
☆ Salman Khan to not host this weekend
☆ Farah Khan will be seen hosting the Weekend ka Vaar and schooling the contestants this weekend.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 5, 2024
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena हुए Expose, एक क्लिप ने खोली Karanveer Mehra संग दोस्ती की पोल
इस हफ्ते कौन करेगा शो होस्ट?
सलमान खान की जगह इस बार फराह खान वीकेंड का वार होस्ट करने वाली हैं और घरवालों की क्लास लगाते दिखाई दे सकती हैं। हालांकि अभी कोई प्रोमो वीडियो सामने नहीं आया है, ऐसे में अभी कंफर्म नहीं है कि फराह ने सलमान को रिप्लेस किया है या नहीं। हालांकि ये पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले भी सलमान की गैरमौजूदगी में फराह कई बार वीकेंड का वार होस्ट करती नजर आ चुकी हैं।
भाईजान की सिक्योरिटी बनी वजह
दरअसल, 4 दिसंबर को एक शख्स खुद को सलमान खान का फैन बताकर उनकी शूटिंग पर पहुंच गया था। जहां उस शख्स को सिक्योरिटी ने अंदर जाने से रोका। ऐसे में उस अनजान शख्स ने सिक्योरिटी से कहा, ‘बिश्नोई को बोलूं क्या’ हालांकि अब उस शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सलमान खान की सिक्योरिटी के चलते ही यह फैसला लिया गया है कि इस हफ्ते एक्टर वीकेंड का वार नहीं करेंगे।
लेकिन एक सच यह भी है कि सलमान खान 7 दिसंबर को अपने ‘दबंग रिलोडेड’ कार्यक्रम के लिए दुबई में होंगे।
यह भी पढ़ें: आते ही छा गई Pushpa 2, रिलीज होते ही कुछ घंटों में कमाए इतने करोड़