Bigg Boss 18 में फैमिली वीक चल रहा है जिसके लिए घर में सबसे ज्यादा अविनाश मिश्रा को सबसे ज्यादा एक्साइटेड देखा गया। लेकिन जब घर के फैमिली मेंबर अपनो से मिलने आए तो सबसे ज्यादा अविनाश को निशाने पर लिया गया। चाहत पांडे की मां हो या विवियन डीसेना की पत्नी सबने अविनाश पर निशाना साधा। अब इस हफ्ते की वोटिंग ट्रेंड सामने आ गए हैं जिसमें काफी उलटफेर हुआ है। आइए देखते वोटिंग ट्रेंड के अनुसार किसके नॉमिनेट होने का खतरा मंडरा रहा है।
कौन-कौन नॉमिनेटेड?
बिग बॉस के 13वें हफ्ते में कुल 7 लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। इनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और ईशा सिंह शामिल हैं। इनमें से किसी एक सदस्य का सफर वीकेंड का वार में खत्म होने जा रहा है।
अविनाश ने मारी उछाल
बिग बॉस 18 के वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक टॉप पर जो विवियन डीसेना हैं। इसके साथ ही जो टॉप 5 में अविनाश मिश्रा भी शामिल हैं। दूसरे नंबर पर रजत दलाल हैं। तीसरे नंबर पर चाहत पांडे, चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा और पांचवें नंबर पर श्रुतिका अर्जुन हैं। अविनाश मिश्रा को फैमिली वीक में टारगेट किए जाने के बाद भी वो टॉप 5 में बने हुए हैं।
LATEST VOTING 🗳️ TREND📈
Elimination Week-131️⃣ #VivianDsena
2️⃣ #RajatDalal
3️⃣ #ChahatPandey
4️⃣ #AvinashMishra
5️⃣ #Shrutika
6️⃣ #EishaSingh
7️⃣ #KashishKapoor— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 2, 2025
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान के इस बेटे को थी शराब की लत! मौत से एक दिन पहले हुई थी मुलाकात
कौन हो सकता है बेघर
बिग बॉस 18 की लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक बॉटम 2 में ईशा और कशिश हैं। छठे नंबर पर ईशा हैं और सातवें नंबर पर कशिश कपूर हैं। वोटिंग के हिसाब से देखा जाए तो कशिश कपूर पर इस हफ्ते बेघर होने के खतरा है। वहीं अगर डबल एलिमिनेशन होता है तो ईशा भी बेघर हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: समीकरण गिनाने में Rajat Dalal से आगे निकलीं मदर पांडे, बोलीं- चाहत नहीं तुम्हारा नुकसान