Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने घर में बन रहे रिश्तों की असलियत सबके सामने उजागर की है।। घर में बन रहे रिश्ते पर होस्ट ने बात की है और बताया है कि किसका प्यार सच्चा है और किसका नकली है। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शो में नया मोड़ आने वाला है। शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमें विवियन की पत्नी नूरन अली उन्हें फीडबैक देने आएंगी। साथ में घरवाले एक- दूसरे की बत्ती जलाएंगे। नॉमिनेटेड लोगों में से किसी एक का पत्ता कट जाएगा।
करणवीर ने रजत के दिमाग की बजाई घंटी
प्रोमो वीडियो में सलमान घरवालों को एक टास्क देंगे, इसमें घर के लोगों को यह बताना था कि वे किसकी दिमाग की घंटी बजाना चाहते हैं। इस पर करणवीर मेहरा सबसे पहले आते हैं और वो रजत दलाल का नाम लेते हैं। वो उनके सिर पर लगी घंटी बजा देते हैं। करण कहते हैं कि रजत हर टास्क में तोड़फोड़ करते हैं और खुद को सबसे ताकतवर समझते हैं। करण ने कहा, “यहां ‘द ग्रेट खली’ भी रह चुका है। उससे ऊपर क्या तू है? तू भाई-भाई करता है और फिर दिखावा करता है कि सब फाड़ देगा। लेकिन तू कुछ नहीं कर सकता।”
घर में आईं विवियन की पत्नी नूरन अली
बिग बॉस में घरवालों से मिलने हर बार उनके परिवार वाले आते हैं। इसी तरह बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना की दूसरी पत्नी नूरन अली भी घर में आती हैं। वह विवियन से पूछती हैं, “कैसा लग रहा है? खुद को लेकर क्या सोच रहे हो?” इस पर विवियन कहते हुए नजर आते हैं, “आज ऐसा लग रहा है जैसे मैं किनारे पर खड़ा हूं।” नूरन उनसे कहती हैं, “सिर्फ आज? पूरा घर और आपके फैंस देख रहे हैं कि आप, आप जैसे नहीं लग रहे। क्या हुआ है? आपने मुझसे वादा किया था कि आप ट्रॉफी लेकर आएंगे। क्या आप खुद को ऐसा कर पाते देख रहे हैं?” विवियन सिर झुकाकर कहते हैं, “नहीं।”
#WeekendKaVaar Promo: Vivian Dsena’s wife gives feedback to Vivianpic.twitter.com/IpHLKjAUgh
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 14, 2024
नूरन ने करणवीर पर की बात
नूरन ने विवियन के दोस्त करणवीर के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “करण साफ कह चुका है कि वह आपका दोस्त नहीं है, फिर भी आप उसे अहमियत क्यों दे रहे हो? यह देखकर मेरा खून खौलता है।” इस दौरान विवियन सिर झुकाकर निराश होकर बैठ जाते हैं। इसके साथ सलमान खान घर में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से तजिंदर बग्गा का इविक्शन अनाउंस करते हैं। रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बग्गा घर से बेघर हो जाएंगे।